AUS vs SA 1st ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

Australia vs South Africa, 1st ODI: Australia elect to bowl
 
Australia vs South Africa

Australia vs South Africa, 1st ODI : टी20 इंटरनेशनल सीरीज के रोमांचक मुकाबलों के बाद अब बारी है वनडे क्रिकेट की। आज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला वनडे मुकाबला केर्न्स (Cairns) के कैजलिस स्टेडियम (Cazalys Stadium) में खेला जाएगा।

जाएंगे। इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी। पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 9:30 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास बेहद रोमांचक रहा है। अब तक खेले गए 110 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 55 बार जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 51 मुकाबलों में बाज़ी मारी है। वहीं, 3 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
अगर बात ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं की करें तो यहां दोनों टीमों ने अब तक 39 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ने बराबर 19-19 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच टाई हुआ। यह आंकड़े बताते हैं कि इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का होता है।

AUS vs SA 1st ODI पिच रिपोर्ट – कैजलिस स्टेडियम, केर्न्स

कैलजेलिस स्टेडियम में यह सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। कुछ ही दिन पहले इसी मैदान पर टी20 सीरीज का आखिरी मैच हुआ था जिसमें दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। यहां की पिच बल्लेबाजों को रन बनाने का अच्छा मौका देती है। चौके-छक्कों की बारिश फैंस को एंटरटेन करेगी।
हालांकि गेंदबाजों, खासकर तेज़ गेंदबाजों को भी यहां उछाल और पेस से मदद मिलेगी। स्पिनर मिडल ओवर्स में असर दिखा सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहेगी।

केर्न्स में वनडे रिकॉर्ड

कैलजेलिस स्टेडियम में अब तक केवल 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।

  • साल 2003 में यहां ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश सीरीज खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच आसानी से जीते।

  • इसके बाद 2022 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सीरीज यहां खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
    अब तीन साल बाद फिर से इस मैदान पर वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम (Australia ODI Squad)

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जम्पा, आरोन हार्डी और जोश हेजलवुड।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम (South Africa ODI Squad)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और कगिसो रबाडा।

Tags