AUSA v INDA Test : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए के लिए साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया
AUSA v INDA Test : Sai Sudarshan rocks with his batting for India A in the unofficial Test match against Australia A
Nov 2, 2024, 09:46 IST
Australia A vs India A, 1st unofficial Test : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए के लिए साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। साई सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार 103 रनों की पारी खेली। सुदर्शन की दमदार पारी के बदौलत ही इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 312 रन का स्कोर खड़ा किया था।
साई सुदर्शन ने देवदत्त पड्डीकल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस तरह सुदर्शन इंडिया ए के लिए 103 रन बनाकर आउट हुए।अपनी इस पारी में सुदर्शन ने 200 गेंद का सामना किया जिसमें 9 चौके शामिल रहे। इस तरह सुदर्शन ने यह साबित किया कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी टीम के लिए मजबूती के साथ टिक पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। बता दें कि साई सुदर्शन लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अपनी दमदार बैटिंग से धमाल मचा रहे हैं। यही कारण है भारतीय टीम में अपनी उन्होंने अपनी दावेदारी का दावा ठोक दिया है।