SCO vs AUS 2st T20 highlights : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई  बढ़त 

6 सितंबर 2024 को खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने 70 रनों से जीत हासिल की
SCO vs AUS 2st T20 highlights : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई  बढ़त 
scotland vs australia 2st t20 highlights full match  : Scotland  और  Australia  के बीच कल  दूसरा T20  मुकाबला  खेला गया है इन दोनों टीम का यह मुकबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club)  मैदान में खेला गया था  

Josh Inglis  ने  43 गेंदों पर शानदार 103 रनों की शातकिये पारी पारी खेली

SCO vs AUS 2st T20 highlights : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई  बढ़त 

दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रनों से हराया. इसके साथ ही Australia  ने 2-0 से बढ़त के साथ ही सीरिज पर कब्ज़ा कर लिया है  टॉस हारने  के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी Australia  की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं लेकिन Australia  की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाई. Josh Inglis  ने  43 गेंदों पर शानदार 103 रनों की शातकिये पारी पारी खेली. Scotland की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने थे. Scotland की तरफ से radley Currie ने चार ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके थे |

197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी Scotland   की टीम शुरुआत से ही मैच में पिछड़ती दिखी। Brandon McMullen ने 59 रनों की पारी जरूर खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला। Scotland   के 11 में से 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। marcus stoinis ने 4 विकेट निकालकर मेजबानों को 16.4 ओवर में 126 पर समेटा। 


 

Share this story