Australia vs England Ashes Series: सिडनी में खेला जाएगा एशेज का आखिरी टेस्ट
Australia vs England Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीजका पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)में खेला जाएगा। शुरुआती तीन टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है, जबकि इंग्लैंड ने चौथा टेस्ट चार विकेट से जीतकर जोरदार वापसी की थी। अब इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज का समापन सम्मानजनक अंदाज में करे।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा लाइव प्रसारण
एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 4:30 बजे किया जाएगा।
भारत में इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, जियो हॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
इंग्लैंड पहले ही गंवा चुका है सीरीज
हालांकि इंग्लैंड टीम सीरीज हार चुकी है, लेकिन उसके पास आखिरी टेस्ट जीतकर सकारात्मक अंत करने का मौका है। इंग्लिश खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम एकजुट होकर लगातार प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसका खामियाजा उसे सीरीज हार के रूप में भुगतना पड़ा। इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-12 का ऐलान कर दिया है।
जोश टंग बने थे चौथे टेस्ट के हीरो
चौथे टेस्ट मुकाबले में जोश टंग इंग्लैंड के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे। उन्होंने कुल 7 विकेट झटकते हुए टीम को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 2011 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट मैच जीता था।
सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पोट्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर।
