Australia vs India, 1st ODI : वेस्टइंडीज सीरीज़ खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया , व्यस्त शेड्यूल से खिलाड़ियों पर दबाव

Team India leaves for Australia after West Indies series ends; players under pressure due to tight schedule
 
Australia vs India, 1st ODI  : वेस्टइंडीज सीरीज़ खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया , व्यस्त शेड्यूल से खिलाड़ियों पर दबाव

Australia vs India, 1st ODI  :  भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बेहद सघन और व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ 2-0 से खत्म होने के मात्र 24 घंटे के भीतर ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई। नई दिल्ली में सीरीज़ समाप्त होते ही, खिलाड़ी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरते नजर आए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को एयरपोर्ट पर देखा गया, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।

विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी

एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के बीच सबसे अधिक उत्सुकता विराट कोहली को देखने की रही। कोहली मार्च 2025 के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम को अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे अंतर्राष्ट्रीय (ODI) सीरीज़ खेलनी है। T20I स्क्वॉड के खिलाड़ी एक सप्ताह बाद टीम से जुड़ेंगे। मौजूदा क्रिकेट कैलेंडर के कारण खिलाड़ियों को लगातार सीरीज़ और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें पर्याप्त आराम का मौका नहीं मिल पा रहा है।

शुभमन गिल पर सबसे अधिक दबाव

इस व्यस्त शेड्यूल का सबसे अधिक प्रभाव टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर पड़ रहा है। गिल इस समय टेस्ट और ODI टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं, साथ ही T20I टीम में भी उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज़ के बाद थोड़े ब्रेक के बावजूद, एशिया कप से लेकर अब तक टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है।

टीम इंडिया

भारतीय टीम का शेड्यूल इस बात का प्रमाण है कि उन्हें आराम का कितना कम मौका मिला है

  1. 28 सितंबर: दुबई में एशिया कप का खिताब जीता।

  2. 2 अक्टूबर: अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला।

  3. 14 अक्टूबर: नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ समाप्त हुई।

  4. 19 अक्टूबर (सिर्फ 5 दिन बाद): लगभग 8000 किलोमीटर दूर पर्थ में ODI सीरीज़ के लिए मैदान में उतरना।

ऑस्ट्रेलिया में ODI और T20I सीरीज़ के बाद भी यह व्यस्तता खत्म नहीं होगी। टीम को 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। खिलाड़ियों के लिए अगले कुछ सप्ताह शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

Tags