australia vs india 3rd test 2 day match highlights : Travis Head और Steve Smith चला बल्ला के शतक से Australia ने बनाये बनाये इतने रन
वही मैच के दूसरे दिन के स्टंप्स तक 101 ओवरों में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं, जबकि भारत के लिए सबसे अधिक Jasprit Bumrah ने 5 विकेट अपने नाम किए। Jasprit Bumrah को दूसरे छोर पर साथी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला, वर्ना भारत ने शुरुआती 3 विकेट जल्दी ले लिए थे। Border Gavaskar Trophy के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को Australia ने लगभग वनडे अंदाज में बैटिंग की है।
alex carey 45 और mitchell starc 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।मैच के शुरुआती दिन का ज्यादातर खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ। Australia की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे से की और Bumrah ने Indian team को पहली सफलता दिलाने में ज्यादा देर नहीं लगाई।
उन्होंने दिन के चौथे ओवर में Khawaja को विकेटकीपर Rishabh Pant के हाथों कैच कराया। Bumrah ने इस श्रृंखला में ख्वाजा को तीसरी बार आउट किया तो वही पंत ने टेस्ट में अपना 150 वां कैच पकड़ा। भारतीय गेंदबाजी के अगुआ Bumrah ने अपने अगले ओवर में McSweeney को पवेलियन की राह दिखायी।
गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप में खड़े Virat Kohli के हाथों में चली गई।इस तरह से दिन की शुरुआत में Jasprit Bumrah ने दो विकेट झटक कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। शुरुआती सफलता के बाद भारत दबाव बनाए रखने में सफल रहा लेकिन Smith और Labuschagne ने क्रीज पर समय बिताने के लिए रक्षात्मक खेल का सहारा लिया।
adelaide test मैच में शतकीय पारी (140 रन) से Australia को जीत दिलाने वाले हेड ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को गेंद को क्षेत्ररक्षकों से दूर खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने पारी के 69वें ओवर में बुमराह के खिलाफ तीन रन लेकर लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का 9 शतक पूरा किया।
Travis Head की पारी की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने शॉट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने इस तरह की गेंदों को तब आजमाना शुरू किया जब वह परिस्थितियों से अच्छे से सामंजस्य बैठा चुके थे। Travis Head के अलावा पिछले कुछ मैचों से लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे स्मिथ ने भी धैर्य का शानदार नमूना पेश करते हुए भारतीय गेंदबाजों को लंबे समय तक सफलता से दूर रखा।
उन्होंने 101 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों का खूब इम्तियान लिया। Akash Deep और Mohammed Siraj ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन उन्हें वांछित परिणाम नहीं मिल सके।
Jasprit Bumrah ने Steve Smith को शतक बनाने के बाद Rohit Sharmaके हाथों कैच आउट कराते हुए साझेदारी तोड़ी तो Travis Head और mitchell marsh (5) को एक ही ओवर में आउट करते हुए न केवल अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया, बल्कि Indian Team को राहत दी। इसके बादpat cummins को सिराज ने 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। यह सिराज का पहला विकेट रहा।