Australia vs India 4th Test Highlights : कप्तान रोहित शर्मा ने लाबुशेन को दे डाली चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई
बल्लेबाजी के लिए मददगार इस पिच पर पैट कमिंस का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया।इस दौरान मार्नस लाबुशेन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा कर आउट कर दिया।
लाबुशेन काफी अच्छे लय में दिख रहे थे
लाबुशेन अपनी टीम के लिए 72 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी के दौरान लाबुशेन काफी अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसी हरकत कर जिसकी वजह से टीम इंडिया के कप्तान ने उन्हें सरेआम चेतावनी दे डाली।दरअसल मार्नस लाबुशेन अपनी बल्लेबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर चहलकदमी कर रहे थे।
रोहित शर्मा ने जैसे ही लाबुशेन की इस हरकत को नोटिस किया उन्होंने फौरन उन्हें रोक कर चेतावनी दे डाली
मैच के दौरान पिच के बीच में टहलना पूरी तरह से गलत माना जाता है। क्योंकि जूते के स्पाइक से वहां छोटे-छोटे गड्ढे बन सकते हैं जिससे खेल की बाद में उनके गेंदबाजों को मदद मिलती। वैसे तो इस बात का ध्यान अंपायर रखते हैं कि कोई भी बल्लेबाज ऐसी हरकत ना करें, लेकिन लाबुशेन के मामले में अंपायर का ध्यान नहीं गया।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही लाबुशेन की इस हरकत को नोटिस किया उन्होंने फौरन उन्हें रोक कर चेतावनी दे डाली और पिच के पिच में चलने से उन्हें रोका। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर ने भी इस पूरे माजरे को देखकर लाबुशेन पर आपत्ति जताई। वहीं बात करें ऑस्ट्रेलियाई पारी की तो दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाएंगे।