IND vs AUS 4th test squad players list : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी

IND vs AUS 4th test squad players list: Australia announced its team for the last two matches of the Test series against India.
 
IND vs AUS 4th test squad players list :  ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी

Australia vs india 4th test squad players list  : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में सैम कोनस्टास को शामिल किया गया है। 

19 साल के दाएं हाथ के बल्ले कोनस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।सैम कोनस्टास ने हाल में ही भारत के खिलाफ शतक ठोका था। पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। 

उस मुकाबले में कोनस्टास ने 107 रनों की पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 97 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाकर यह पारी खेली थी। उस मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के टॉप-8 में सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे।. 17 दिसंबर को 19 साल के सैम कोनस्टास ने बिग बैश लीग डेब्यू किया था। सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी थी। वह बिग बैश लीग में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 

वहीं थंडर्स के लिए लीग इतिहास में यह सबसे तेज फिफ्टी भी थी। उन्होंने 27 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे।सैम कोनस्टास इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। अभी तक 11 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 42 की औसत से 718 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं। एक लिस्ट ए मैच में उनके नाम 10 रन हैं तो एक टी20 में 56 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं। अक्टूबर में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में कोनस्टास ने शतक लगाया था।


 

Tags