Australia vs West Indies Test :ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच इतने विकेट से हराया
West Indies की दूसरी पारी
आज हब मैदान में West Indies टीम 1 विकेट के नुकसान पर पर बल्लेबाजी करने आई तो Kirk McKenzie ने 35 गंदो में 4 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेल कर Green का शिकार हो गए थे Justin Greaves ने 24 रन और Joshua Da Silva ने 18 रन बना कर आउट हो गए ,कोई भी बल्लेबाज 30 का अकड़ा पार नहीं कर पायेगा था West Indies 35.2 ओवर में पुरे 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन पर पूरी टीम आउट हो गई ,वही बात करे Australia की गेंदबाजी की तो Hazlewood ने 5 विकेट और Starc ,Lyon ने 2-2 विकेट लिए थे और 1 विकेट Green ने लिया था | West Indies टीम ने Australia के सामने 26 रनों का लक्ष्य रखा था Australia टीम ने Steven Smith 11 रन और Marnus Labuschagne ने 1 रन बना कर 26 रनों का लक्ष्य जीत लिया था |
Australia की पहली पारी
Australia team जब 188 रनों की पीछा करने आई तो शुरुआत बेहद ख़राब रही थी ओपनर बल्लेबाज Steven Smith 26 गेंद कर 12 रनों की खेली थी इन का विकेट Shamar Joseph ने लिया था दुसरे विकेट गिराने वाले बल्लेबाज Marnus Labuschagne थे जिन्होंने 25 गेंद खेल कर सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर Shamar Joseph कि गेंद पर Motie को कैच दे बैठे थे ,और इस समय मैदान Usman Khawaja 111 गेंद खेल कर 6 चौके की मदद से 45 रनों पर खेल रहे है इनका विकेट Justin Greaves ने लिया था और इनके साथ Cameron Green 14 रनों के स्कोर पर Shamar Joseph की गेंद पर Joshua Da को कैच दे बैठे थे Australia के लिए सबसे ज्यादा रन Travis Head ने 134 गेंद खेल 3 छक्के और 12 चौके की मदद से 119 रनों की पारी इनका विकेट Alzarri Joseph ने लिया था ,इसके आलावा Nathan Lyon 24 रनो की पारी खेली थी वही बात करे West Indies गेंदबाजी की तो Alzarri Joseph ने 18 ओवर में 55 रन देकर 5 विकेट लिए थे ,Justin Greaves और Kemar Roach ने 2-2 विकेट लिए थे ,Alzarri Joseph ने 1 विकेट लिए है Australia ने 10 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाये थे और Australia ने 95 रनों की बढ़त बना रखी है |
West Indies की पहली पारी
Australia team ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और Australia के कप्तान का सही फैसला साबित हुआ है , West Indies ने 62.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 188 रन ही बना पाई थी वही बल्लेब्जी की तो करे तो दोनों ओपनर बल्लेबाज K Brathwaite 13 और T Chanderpaul 6 रन बना कर आउट हो गए थे Kirk McKenzie ने 94 गेंद खेल कर 7 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी और Shamar Joseph 41 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी वही बात करे Australia की गेंदबाजी की तो Hazlewood ने 15 ओवर में 44 रन देखर 4 विकेट लिए थे और Cummins ने 17 ओवर में 41 रन देखर 4 विकेट हासिल किये थे इसके आलावा Starc और Lyon ने 1-1 विकेट लिए थे |
Who is in the 1st Test squad for Australia (Playing XI) 2024 ? Usman Khawaja, Steven Smith, Marnus Labuschagne, Cameron Green, Travis Head, Mitchell Marsh, Alex Carey(w), Mitchell Starc, Pat Cummins(c), Nathan Lyon, Josh Hazlewood
Who is in the 1st Test squad for West Indies (Playing XI) 2024 ? Kraigg Brathwaite(c), Tagenarine Chanderpaul, Kirk McKenzie, Alick Athanaze, Kavem Hodge, Justin Greaves, Joshua Da Silva(w), Alzarri Joseph, Gudakesh Motie, Kemar Roach, Shamar Joseph
What do you mean topic -
#TeamIndia #Afghanistan #ShivamDubey #rohit sharma #T20I #IndiavsAfghanistan #LiveCricketScore #Cricket , cricket world cup 2024 schedule, cricket world cup 2024 venue, cricket world cup 2024 teams, cricket world cup 2024 tickets, cricket world cup 2024 stadiums, cricket world cup 2024 , india team players list , cricket world cup 2024 list , Where is World Cup 2024 schedule , t20 cricket world cup 2024 schedule , How much World Cup India won, Durban Super Giants vs Joburg Super Kings , SA20, 2024 south africa t20 league 2024 venue , south africa t20 league, south africa t20 #NewZealandvsPakistan New Zealand vs Pakistan #NewZealand #Pakistan #AustraliavsWestIndies