Australia vs india 5 test day 2 live score : ऑस्ट्रेलिया इतनो रनों पर सिमटी भारतीय टीम ने बनाई इतने रनों की लीड
Australia vs india 5 test day 2 live score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रह है वही वही भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई, जिसके कारण टीम इंडिया की पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर सिमट गई।
IND 185
AUS 181 (51)
Day 2: Tea Break - Australia trail by 4 runs
Beau Webster 105 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 57 रनों की पारी खेले
185 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी ख़राब रही थी इनका भी पहला विकेट 9 रनों के स्कोर पर लगा था आउट होने वाले बल्लेबाज Usman Khawaja जोकि 2 रन बनाये थे इनका विकेट इस मैच कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने लिया था Marnus Labuschagne ने 2 रनों पर जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए थे Sam Konstas 23 रन और Steven Smith 33 रन बनाकर आउट हुए थे |
Travis Head 2 रन पर आउट हुए थे ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए इस पारी में Beau Webster 105 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 57 रनों की पारी खेले थे इनका विकेट Prasidh ने लिया था Alex Carey (wk) 21 रन , Pat Cummins (c) 10 रन , Mitchell Starc 1 रन ,पर आउट हुए थे इस समय मैदान में Nathan Lyon 5 रन और Scott Boland 4 रन बनाकर मैदान में खेल रहे है वही बात करे भारतीय गेंदबाजो की Prasidh Krishna 3 विकेट निकले है Jasprit Bumrah (c) , Mohammed Siraj और Nitish Kumar Reddy 2-2 विकेट मिले है |
भारत की पहली पारी 185
ऋषभ पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी में मोर्चा संभाला था
खास तौर से टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने अपने खेल से सबसे ज्यादा निराशा किया। ऐसे में आइए जानते हैं पहली पारी में टीम इंडिया के इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो कुछ भी रन नही बना सकते ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद ऋषभ पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी में मोर्चा संभाल लिया था।
ऋषभ पंत 40 रन बनाकर आउट हुए
पंत के पास मौका था कि वह अपनी पारी को बड़ा करते, लेकिन स्कॉट बोलेंड के खिलाफ हवाई फायर करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत क्रीज पर अपनी पैर मजबूती से जमा चुके थे, लेकिन अपनी लापरवाही के कारण उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। पंत टीम इंडिया के लिए 40 रन बनाकर आउट हुए।टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस पूरे सीरीज में फेल रहे हैं।
कोहली को पारी में पहली गेंद पर जीवनदान मिला था
खास तौर से बाहर जाती हुई गेंद पर वह खुद को नहीं रोक पाए हैं। कोहली को पारी में पहली गेंद पर जीवनदान मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके। 69 गेंद खेलकर 17 रन बनाने वाले कोहली पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए।शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था,
कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन को मौका दिया गया
लेकिन सिडनी में उनके लिए कप्तान रोहित शर्मा की बली चढ़ गई और उन्हें बाहर कर शुभमन को मौका दिया गया, लेकिन वह बुरी तरह से फेल रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शुभमन गिल 64 गेंद में सिर्फ 20 रन ही बना पाए।यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल भी अपना कमाल नहीं दिखा पाए।
इस पूरे सीरीज में राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया था, लेकिन सिडनी में वह फेल हो गए। सिडनी टेस्ट मैच में केएल राहुल 14 गेंद में सिर्फ 4 रन ही बना पाए।भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले । यशस्वी जायसवाल सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नहीं चल पाए। सिडनी में पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल अच्छे लय में तो जरूर दिखे थे, लेकिन 26 गेंद में 10 रन बनाकर उकी पारी का अंत हो गया। इस तरह वह भी पहली पारी के विलेन में से एक रहे।