Babar Azam: बिग बैश लीग में भी नहीं चला बाबर आजम का बल्ला, सिडनी सिक्सर्स की बढ़ी चिंता

Babar Azam: Babar Azam's bat failed to fire in the Big Bash League as well, increasing concerns for the Sydney Sixers.
 
Babar Azam

Big Bash League 2025 :  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए खराब प्रदर्शन के बाद अब विदेशी लीग में भी उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है। हालात ऐसे हैं कि पिछली दो पारियों के आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि बाबर इस वक्त पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। इन दिनों बाबर बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी टीम के लिए चिंता का कारण बन गया है।

सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं बाबर आजम

बाबर आजम इस सीजन सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे हैं। बुधवार को सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले में बाबर ओपनर के तौर पर मैदान में उतरे, लेकिन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।इस मैच में बाबर ने 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए, जिसमें केवल एक चौका शामिल था। इससे पहले पिछले मुकाबले में भी वे सिर्फ 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी दो मैचों में बाबर आजम के खाते में कुल मिलाकर महज 11 रन ही आए हैं।

शुरुआती झटके से नहीं उबर पाई सिडनी सिक्सर्स

जब बाबर आजम आउट हुए, तब सिडनी सिक्सर्स का स्कोर तीसरे ओवर में सिर्फ 12 रन था। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने का असर पूरी टीम पर पड़ा और बल्लेबाजी क्रम संभल नहीं पाया।टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और लगातार दबाव में नजर आई।

जोशुआ फिलिप की तेज पारी भी नहीं आई काम

हालांकि जोशुआ फिलिप ने बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। फिलिप ने 28 गेंदों पर 46 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इसके बावजूद टीम का कुल स्कोर प्रतिस्पर्धी नहीं बन सका।

सवालों के घेरे में बाबर आजम का करियर

एक समय तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम अब लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। वे न केवल कप्तानी गंवा चुके हैं, बल्कि टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।अगर यही खराब फॉर्म जारी रही, तो आने वाले समय में बाबर आजम के इंटरनेशनल करियर पर भी खतरा मंडरा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बाबर कब तक इस खराब दौर से बाहर निकल पाते हैं।

Tags