Bangladesh Premier League 2024 : Tanzid Hasan के शतक से Chattogram ने Khulna Tigers को इतने विकेट से हराया
Tanzid Hasan ने शतक जड़ते हुए 116 रनों की पारी खेली
Chattogram Challengers ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ,पहले बल्लेबाजी करते हुए Chattogram की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाये है वही बात करे Chattogram की बल्लेबाजी की तो ओपनर बल्लेबाज Muhammad Waseem बहुत जल्दी आउट होने के बाद Tanzid Hasan और Shykat Ali ने पारी को संभला , Tanzid Hasan ने शतक जड़ते हुए 116 रनों की पारी खेली थी इन्होने अपने इस शतकिये पारी में 65 बॉल खेल कर 8 छक्के और 8 चौके की मदद से 116 रनों की पारी खेलकर Parnell का शिकार हो गए थे ,Tanzid Hasan ने 18 रन बना कर आउट हुए थे वही Tom Bruce 36 रन बना कर नॉट आउट रहे थे वही Khulna Tigers के गेंदबाजी की तो Parnell ,Nasum Ahmed ,Holder ,और Mukidul Islam इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे |
Khulna Tigers ने 192 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी तो इनके बल्लेबाज Anamul Haque और Parvez Hossain Emon ज्यादा कुछ खास रन नही बना पाए और Emon ने 6 रनों पर ही Bilal Khan का शिकार हो गए थे ,और Anamul 24 बॉल खेलकर 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए थे वही , Shai Hope ने 31 रन बना कर Shuvagata ने आउट किया था इसके आलावा कोई भी बल्लेबाज ज्रयादा रन नही बना पाया था और पूरी टीम 19.5 में 127 रनों पर आल आउट हो गई थी वही बात करे Chattogram Challengers के गेंदबाजी की तो Shuvagata Hom ने 3 विकेट लिए थे Bilal Khan ने 2 विकेट लिए थे Salauddin Sakil , Shohidul Islam , Romario Shepherd,और Nihaduzzaman इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे |
Who is in the 39th Bangladesh Premier League squad for Khulna Tigers (Playing XI) 2024 : Anamul Haque(c), Evin Lewis, Parvez Hossain Emon, Shai Hope(w), Afif Hossain, Mahmudul Hasan Joy, Jason Holder, Wayne Parnell, Mukidul Islam, Arif Ahmed, Nasum Ahmed |
Who is in the 39th Bangladesh Premier League squad for Chattogram Challengers (Playing XI) 2024 :Muhammad Waseem, Tanzid Hasan, Shykat Ali, Tom Bruce(w), Romario Shepherd, Shuvagata Hom(c), Shahadat Hossain, Shohidul Islam, Nihaduzzaman, Salauddin Sakil, Bilal Khan |