Bangladesh Premier League 2024 : Comilla Victorians टीम ने  Khulna Tigers के 54 रनों पर इतने विकेट छटके 

Bangladesh Premier League 2024: Comilla Victorians team took this many wickets for 54 runs of Khulna Tigers.
Bangladesh Premier League 2024  : Comilla Victorians टीम ने  Khulna Tigers के 33 रनों पर इतने विकेट छटके 
Bangladesh Premier League 2024  : Bangladesh देश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 का आज Comilla Victorians और  Khulna Tigers के बीच 23rd मैच खेला जा रह है यह मैच Shere Bangla National Stadium, Dhaka के मैदान में खेला जा रह है Comilla Victorians के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था |

CV 149/7 (20)

KLT 54/5 (10.3)

  CRR: 5.14  REQ: 10.11

Khulna Tigers need 96 runs in 57 balls

Nasum Ahmed और Faheem Ashraf ने  2-2 विकेट हासिल किये

Comilla Victorians टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये थे अब बात करे Comilla के ओपनर बल्लेबाजो ने कभी अच्छी शुरुआत दिए थे ओपनर बल्लेबाज Mohammad Rizwan  ने 28 बॉल खेलकर 2 चौके की मदद से 21 रन बना कर Nasum Ahmed ने lbw किया था Litton Das ने 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर  Nasum Ahmed ने बोल्ड कर दिया था , वही  Nasum Ahmed ने 16 रनों पर ही Faheem Ashraf का शिकार बन गए थे इन सब के आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में चल नही पाया था , वही बात करे Khulna Tigers की गेंदबाजी की तो Nasum Ahmed और Faheem Ashraf ये दोनों गेंदबाज ने 2-2 विकेट हासिल किये है वही Mohammad Wasim Jr ने 1 विकेट लिए थे |

149 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी Khulna Tigers ने शुरुआत बेहद ख़राब रही थी शुरू के दो ओवर में इनके कोई भी रन नहीं आये  इस इनका स्कोर  10.3  ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 54  रन बनाये  और अभी भी जीत के लिए इस टीम को  रनों की जरूरत है इस समय मैदान में Nahidul Islam 8 रन और Mohammad Nawaz  3 रन बना कर खेल रहे है आउट होने वाले बल्लेबाज Anamul Haque ने 19 रन बना कर  Aliss Islam ने बोल्ड किया था Afif Hossain ने 5 रन और Akbar Ali ने भी 5 रन बना कर आउट हुए है |

Who is in the 23rd Match Bangladesh Premier League 2024 squad for Comilla Victorians (Playing XI) 2024  Mohammad Rizwan(w), Will Jacks, Litton Das(c), Mahidul Islam Ankon, Towhid Hridoy, Khushdil Shah, Aamer Jamal, Jaker Ali, Tanvir Islam, Aliss Islam, Mustafizur Rahman |

Who is in the 23rd Match Bangladesh Premier League 2024 squad for Khulna Tigers (Playing XI) 2024  Anamul Haque(c), Evin Lewis, Parvez Hossain Emon(w), Akbar Ali, Afif Hossain, Faheem Ashraf, Mohammad Nawaz, Nahidul Islam, Nasum Ahmed, Mohammad Wasim Jr, Mukidul Islam |

 

 

Share this story