SA20 2024 : साउथ अफ्रीका टी20 लीग का आज Eliminator मैच किस टीम के बीच खेला जायेगा कब और कहा खेला जायेगा 

SA20 2024: When and where will the Eliminator match of South Africa T20 League be played between which teams today?
 SA20 2024 : साउथ अफ्रीका टी20 लीग का आज Eliminator मैच किस टीम के बीच खेला जायेगा कब और कहा खेला जायेगा 
 SA20 2024 : इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 हो रह है आज का  Paarl Royals और Joburg Super King के बीच Eliminator मैच खेला जायेगा यह मुकबला The Wanderers Stadium, Johannesburg के मैदान में खेला जायेगा यह भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे से शुरू होगा और इसके 30 मिनट पहले टॉस होगा |

वही बात करे Paarl Royals और Joburg Super King इन दोनों की टीम की तो Paarl की तो इस टीम ने कुल 10 मैचो में 5 में जीत दर्ज किया है अरु 5 में हार का सामना पड़ा Qualifier कर चूका है Joburg टीम ने 10 में से 3 मैचो जीत दर्ज किया 5 में हार का सामना करना पड़ा इनके 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था |

Who is in the  Eliminator SA20-2024 squad for Joburg Super King (Playing XI) 2024  Faf du Plessis(c), Leus du Plooy, Wayne Madsen, Moeen Ali, Donovan Ferreira(w), Reeza Hendricks, Doug Bracewell, Dayyaan Galiem, Lizaad Williams, Nandre Burger, Imran Tahir, Kyle Simmonds, David Wiese, Sibonelo Makhanya, Zahir Khan, Gerald Coetzee, Romario Shepherd, Aaron Phangiso, Sam Cook, Ronan Hermann |

Who is in the  Eliminator SA20-2024 squad for Paarl Royals (Playing XI) 2024  Jason Roy, Jos Buttler(w), Mitchell Van Buuren, David Miller(c), Dane Vilas, Wihan Lubbe, Andile Phehlukwayo, Bjorn Fortuin, Codi Yusuf, Nqaba Peter, John Turner, Evan Jones, Lungi Ngidi, Obed McCoy, Tabraiz Shamsi, Fabian Allen, Ferisco Adams, Lorcan Tucker, Keith Dudgeon |

Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants, Qualifier 1 

वही बात करे कल की मैच की तो  South Africa U19 की बल्लेबाजी की तो Lhuan-dre Pretorius ने 102 बॉल खेल कर 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 76 रन बना कर Musheer Khan के गेंद पर  Murugan Abhishek  ने कैच पकड़ा लिया था Richard Seletswane ने 100 गेंद खेल कर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 64 रनों की पारी खेलकर Naman Tiwari का शिकार हो गए थे , वही कप्तान Juan James ने 24 रनों की पारी खेले थे Tristan Luus 23 रन और Riley Norton 7 रन बना कर नॉट आउट रहे थे 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाये थे  वही बात करे india की गेंदबाजी की तो Raj Limbani ने 3 विकेट लिए थे Musheer Khan ने 2 विकेट लिए थे Saumy Pandey और Naman Tiwari ने 1-1 विकेट हासिल किये थे |

india की बल्लेबाजी की  Adarsh Singh और Arshin Kulkarni दोनों ओपनर बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नही कर पाए थे  बहुत जल्दी आउट हो कर मैदान में बाहर चले गए थे Uday Saharan ने 124 बॉल खेलकर 6 चौके की मदद से 81 रनों की पारी खेले थे और इनका विकेट Nqobani Mokoena ने लिया था Sachin Dhas ने 95 बॉल खेलकर 1 छक्के और 11 चौके की मदद से 96 रनों की पारी खेले थे अपने शतक से 4 रन दूर दूर रह गए थे और इनका विकेट Kwena Maphaka ने लिया था india ने 48.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना कर 2 विकेट से  अपने नाम कर लिया |

Share this story