ICC Under 19 World Cup 2024 : Uday Saharan और  Sachin Dhas के बल्लेबाजी से South Africa हराकर Team India पंहुचा Final  में 

ICC Under 19 World Cup 2024: Team India reached the final after defeating South Africa with the batting of Uday Saharan and Sachin Dhas
ICC Under 19 World Cup 2024 : Uday Saharan और  Sachin Dhas के  बल्लेबाजी से South Africa हराकर  Team India पंहुचा Final  में 
ICC Under 19 World Cup 2024 :इस समय साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व कप चल रहे है India U19 और  South Africa U19 के बीच कल पहला Semi-Final मुकबला खेला गया है इस मैच को team india ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया है कप्तान Uday Saharan और  Sachin Dhas के  बल्लेबाजी से  india ने इस मैच को अपने नाम करके  Final  में जगह पक्की कर लिया है  अब  Australia U19 और  Pakistan U19 इन दोनों टीम से जो भी मैच जीतेगा उस से India U19 से 11 फरवरी को Final में टक्कर होगी |

Team India  9वी  बार  ICC Under 19 World Cup  Final में पंहुचा 

India U19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सही साबित हुआ है वही पहले बल्लेबाजी करते हुए South Africa U19 टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाये और इसके जवाब में india ने 48.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना कर 2 विकेट से  अपने नाम कर लिया |

ICC Under 19 World Cup 2024 : Uday Saharan और  Sachin Dhas के  बल्लेबाजी से South Africa हराकर  Team India पंहुचा Final  में 

india  9वी  बार  ICC Under 19 World Cup  Final में पहुंचा है। उसने पिछली बार 2022 में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। india साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में champion बन चुका है। 2006, 2016 और 2020 में उसे फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की नजर इस बार छठी बार खिताब जीतने पर है |

वही बात करे South Africa U19 की बल्लेबाजी की तो Lhuan-dre Pretorius ने 102 बॉल खेल कर 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 76 रन बना कर Musheer Khan के गेंद पर  Murugan Abhishek  ने कैच पकड़ा लिया था Richard Seletswane ने 100 गेंद खेल कर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 64 रनों की पारी खेलकर Naman Tiwari का शिकार हो गए थे , वही कप्तान Juan James ने 24 रनों की पारी खेले थे Tristan Luus 23 रन और Riley Norton 7 रन बना कर नॉट आउट रहे थे 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाये थे  वही बात करे india की गेंदबाजी की तो Raj Limbani ने 3 विकेट लिए थे Musheer Khan ने 2 विकेट लिए थे Saumy Pandey और Naman Tiwari ने 1-1 विकेट हासिल किये थे |

india की बल्लेबाजी की  Adarsh Singh और Arshin Kulkarni दोनों ओपनर बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नही कर पाए थे  बहुत जल्दी आउट हो कर मैदान में बाहर चले गए थे Uday Saharan ने 124 बॉल खेलकर 6 चौके की मदद से 81 रनों की पारी खेले थे और इनका विकेट Nqobani Mokoena ने लिया था Sachin Dhas ने 95 बॉल खेलकर 1 छक्के और 11 चौके की मदद से 96 रनों की पारी खेले थे अपने शतक से 4 रन दूर दूर रह गए थे और इनका विकेट Kwena Maphaka ने लिया था india ने 48.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना कर 2 विकेट से  अपने नाम कर लिया |
Who is in the Semi-Final  ICC Under 19 World Cup 2024 squad for India U19 (Playing XI) 2024  Lhuan-dre Pretorius(w), Steve Stolk, David Teeger, Richard Seletswane, Dewan Marais, Juan James(c), Oliver Whitehead, Riley Norton, Tristan Luus, Nqobani Mokoena, Kwena Maphaka |

Who is in the Semi-Final ICC Under 19 World Cup 2024 squad for  South Africa U19 (Playing XI) 2024  Adarsh Singh, Arshin Kulkarni, Musheer Khan, Uday Saharan(c), Priyanshu Moliya, Sachin Dhas, Aravelly Avanish(w), Murugan Abhishek, Raj Limbani, Naman Tiwari, Saumy Pandey |

Share this story