PAK vs BAN 2nd Test : बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान  को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से किया बाहर 

PAK vs BAN 2nd Test: Bangladesh team eliminated Pakistan from World Test Championship
PAK vs BAN 2nd Test : बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान  को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से किया बाहर 

Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test :  ग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचो के सीरीज का दुसरे मैच का आखिरी मुकबला कल खत्म हो चूका है और यह मुकबला बांग्लादेश (Bangladesh ) विकेट से अपने नाम कर लिया है  ​​इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह बांग्लादेश का किसी भी एशियाई टीम के घर में पहली बार  क्लीन स्वीप किया है। पहले टेस्ट में दस विकेट से मिली हार के बाद वापसी करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान (Pakistan) बार फिर से असफल हो गया।

बांग्लादेश (Bangladesh )  जीत के लिए 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh )ने पांचवें और अंतिम दिन चाय से 25 मिनट पहले मुकबला अपने नाम कर लिया ।बांग्लादेश  टीम ने  इस दौरान उन्होंने चार विकेट खो दिए, जिसमें Zakir Hasan 40, Captain Nazmul Hossain Shanto 38 और Mominul Haque 34 का अहम योगदान रहा। Mushfiqur Rahim नाबाद 22 और Shakib Al Hasan नाबाद 21 ने टीम को जीत दिलाई |


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से  पाकिस्तान टीम  बाहर

इस हार ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship ) से लगभग  पाकिस्तान टीम  बाहर हो चुका है  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में 
16 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गए। इसके साथ ही  बांग्लादेश छह मैचों में 33 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया। भारत वर्तमान में नौ मैचों में 68/52 फीसदी जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia ) स्थान पर है।

पाकिस्तान टीम तालिका में आठवें स्थान पर

पाकिस्तानी टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship ) की दौड़ से लगभग बाहर है। पाकिस्तान (Pakistan) म तालिका में आठवें स्थान पर है। अगले सात मैचों में जीत दर्ज करने पर भी उनके लिए फाइनल में जगह बनाना संभव नहीं लग रहा है। बांग्लादेश ने इन दोनों मैचों में जीत दर्ज कर पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सीरीज जीत बांग्लादेश टीम की केवल तीसरी बार विदेशी सीरीज जीत दर्ज किया है। इससे पहले उन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज (West Indies ) न साल पहले जिम्बाब्वे (Zimbabwe ) पर जीत हासिल की थी। वही रावलपिंडी के मैदान में पाकिस्तान टीम को उनके घर में ही 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया |


 

Share this story