टी20 विश्व कप से पहले भारत दौरे को लेकर असहज बांग्लादेश , सुरक्षा कारणों से श्रीलंका में मैच कराने की मांग पर अड़ा बीसीबी

Bangladesh uncomfortable about tour of India ahead of T20 World Cup
BCB insists on holding matches in Sri Lanka due to security concerns.
 
Bangladesh uncomfortable about tour of India ahead of T20 World Cup BCB insists on holding matches in Sri Lanka due to security concerns.

टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, लेकिन उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बीसीबी ने अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है।

बीसीबी की चिंताएं उस समय और बढ़ गईं जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, हालांकि यह कदम बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच उठाया गया, जिससे दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में भी चर्चा तेज हो गई।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन बुलबुल ने मीडिया से बातचीत में कहा,हमें अभी तक आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है। हमने अपनी सभी चिंताओं से जुड़े दस्तावेज और सबूत भेज दिए हैं।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के भीतर किसी अन्य शहर में मैच कराना उनकी चिंता का समाधान नहीं है। बुलबुल ने कहा,भारत का कोई भी वैकल्पिक वेन्यू आखिरकार भारत ही होगा। आप जानते हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता और हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। हम आज भी उसी स्थिति में हैं, जहां कुछ दिन पहले थे।

आईसीसी के जवाब का इंतजार

बीसीबी अध्यक्ष ने साफ किया कि आईसीसी की प्रतिक्रिया आने तक बोर्ड कोई अगला कदम नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा,अगर हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिलती तो आगे क्या किया जाएगा, इस पर मैं तब तक कुछ नहीं कह सकता जब तक आईसीसी का जवाब नहीं आ जाता।

गौरतलब है कि बांग्लादेश को ग्रुप चरण में तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। हालांकि हैदराबाद और चेन्नई को वैकल्पिक वेन्यू बनाए जाने की अटकलों पर बुलबुल ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा, मैंने हैदराबाद और चेन्नई को रिप्लेसमेंट वेन्यू बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं सुनी है। संभव है कि सोमवार या मंगलवार तक हमें कुछ स्पष्टता मिले। टी20 विश्व कप से पहले यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट की तैयारियों के बीच मेजबानी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Tags