bangladesh vs new zealand live : New Zealand ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला , Bangladesh के दोनों ओपनर मैदान में

bangladesh vs new zealand live : New Zealand won the toss and decided to bowl first, both Bangladesh openers are on the field
 
bangladesh vs new zealand live : New Zealand
Bangladesh vs New Zealand , ICC Champions Trophy, 2025 : पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में सोमवार को हार से शुरुआत करने वाले बांग्लादेश के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था। New Zealand ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है |

bangladesh vs new zealand dream11 prediction

New Zealand (Playing XI): Will Young, Devon Conway, Kane Williamson, Rachin Ravindra, Tom Latham(w), Glenn Phillips, Michael Bracewell, Mitchell Santner(c), Matt Henry, Kyle Jamieson, William ORourke

Bangladesh (Playing XI): Tanzid Hasan, Najmul Hossain Shanto(c), Mehidy Hasan Miraz, Towhid Hridoy, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Jaker Ali, Rishad Hossain, Taskin Ahmed, Nahid Rana, Mustafizur Rahman


इस बड़ी जीत से उसका नेट रन रेट भी अच्छा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत से वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने पहले मैच में भारत के हाथों छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसका नेट रन रेट भी खराब है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

आइये इसी के साथ आपको बताते हैं कि इस मैच में पिच कैसा खेल सकती है।न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है।  अब तक रावलपिंडी स्टेडियम में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 14 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान में 242 रन है जबकि दूसरी पारी का 213 रन।

Tags