Wi vs ban first test scorecard t20 : Mahedi Hasan के गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की आधी टीम हुई ढेर
WI vs BAN first test scorecard T20: Half of West Indies team collapsed in front of Mahedi Hasans bowling
Bangladesh vs west indies first test scorecard t20 : वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज आज पहला मुकाबला खेला रह है . इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला St Vincent के Arnos Vale Ground, Kingstown में खेला जा रह इन दोनों टीम यह मुकबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 : 30 बजे बजे से खेला जा रह है वेस्टइंडीज की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी.वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |
Soumya Sarkar ने 43 रन बनाये
वही टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में बांग्लादेश टीम की शुरुआत ख़राब रही थी इनका पहला और दूसरा विकेट 15 रनों के स्कोर Tanzid Hasan और Litton Das के रूप लगा था Tanzid रन और Litton Das शून्य रन बनाकर आउट हुए थे Afif Hossain 8 रन , Jaker Ali 27 रन और Shamim Hossain 27 रन बांये थे वही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन Soumya Sarkar ने 43 रन बनाये थे इन्होने ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाये थे और बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये थे वही वेस्टइंडीज की तरफ से Akeal Hosein और Obed McCoy दो - दो मिला था वही Roston Chase और Romario Shepherd को एक - एक विकेट मिला था |
Mahedi Hasan झटके 4 विकेट
वही रनों का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ख़राब रही थी इनका भी पहला विकेट सिर्फ 1 रनों के स्कोर पर Brandon King के रूप लगा था Johnson Charles 20 रन , Nicholas Pooran 1 रन , Roston Chase 7 और Andre Fletcher o रन बनाये थे इस समय मैदान में कप्तान Rovman Powell 8 रन और Gudakesh Motie रन बना कर खेल रहे है वेस्टइंडीज टीम का स्कोर इस समय 8 ओवर 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए है और अभी जीतकर लिए 70 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है बांग्लादेश टीम की तरफ से Mahedi Hasan 4 विकेट और एक विकेट Taskin Ahmed को मिला है