Powered by myUpchar
BAN vs ZIM T20 Highlights : Bangladesh और Zimbabwe के पहला T20 मैच किस टीम ने जीता

BAN vs ZIM T20 : कल Bangladesh और Zimbabwe के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 मई शुक्रवार को खेला गया। इन दोनों टीम का यह मुकबला Chattogram के Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, के मैदान में शाम के 6 बजे से मैच शुरू हो गया था वही Bangladesh ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |
Clive Madande अपने अर्धशतक से चुके
Zimbabwe की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आल आउट होकर 124 रन बनाए थे। वही Zimbabwe की तरफ से सबसे ज्यादा रन Clive Madande 43 रन बनाए थे वही Bangladesh की तरफ से Tanzid Hasan ने 67 रन बनाए थे, Bangladesh की टीम ने इस मैच को 15.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना कर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया |
वही , टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई Zimbabwe टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी J Gumbie 17 रन और Craig Ervine शून्य रन बना कर आउट हो गए थे वही Clive Madande 43 रन और W Masakadza 34 रन बना बनाये थे इन दो बल्लेबाजो के आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में चल नही पाया और पूरी टीम आल आउट होकर 124 रन बनाए थे
Bangladesh की तरफ से Tanzid Hasan ने जड़ा अर्धशतक
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Bangladesh की टीम ने दो विकेट खोकर इसे आसानी से हासिल कर लिया। Bangladesh की तरफ से Tanzid Hasan ने सबसे अधिक नाबाद 67 रन बनाए। Liton Das महज एक रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लेकिन तंजीद हसन ने एक तरफ से पारी को संभाले रखा और बांग्लादेश को आसानी से जीत दिला दी।