क्वीज में प्रथम स्थान बी०आर० अम्बेडकर हास्टल ने प्राप्त किया

BR Ambedkar Hostel got first place in the quiz
 
BR Ambedkar Hostel got first place in the quiz

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट - 2025 के तीसरे दिन विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में विभिन्न - स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया। 

चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम छात्रों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कौटिल्य हाल, सुभाष हाल, लालबहादुर शास्त्री हाल एवं महमूदाबाद हाल ने अपने प्रारंभिक चरण के मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आगामी चरण के दो सेमी फाइनल मैच कल पराजपे मैदान में खेले जाएंगे।
इसी तरह छात्राओं के मध्य कबड्डी मैच का आयोजन डा. बी ० आर ० अम्बेडकर हास्टल में किया गया जिसमें प्रथम स्थान कैलाश हॉस्टल को तथा द्वितीय स्थान चन्द्रशेखर आजाद गर्ल्स हास्टल को मिला।

को-कनवीनर डा. राजेश्वर यादव ने बताया कि महिला अंतःवासियों हेतु क्विज़ एवं जैम  प्रतियोगिता का आयोजन निवेदिता गर्ल्स हास्टल में किया गया। क्वीज में प्रथम स्थान बी०आर० अम्बेडकर हास्टल ने प्राप्त किया। जबकि तिलक हाल एवं निवेदिता हाल को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। तिलक हाल में प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव एवं प्रो डी के सिंह को गेस्ट ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया। 

विश्वकर्मा सभागार में सोलो डांस, ग्रुप डांस एवं स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोलो डांस में आर०एस०विष्ट को प्रथम स्थान, महमूदाबाद हाल को द्वितीय स्थान एवं  सुभाष हाल को तृतीय स्थान मिला। 

 ग्रुप डांस में प्रथम स्थान  आर0एस0 विष्ट को, द्वितीय स्थान महमूदाबाद को  एवं सुभाष  हाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  स्किट प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान  सुभाष हाल  एवं हबीबुल्लाह हाल को प्रथम स्थान,  होमी जहांगीर भाभा हाल को द्वितीय एवं   महमूदाबाद हाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण  प्रो वी के शर्मा ने सूचित किया कि इस १० दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट में विभिन्न प्रकार की इंडोर एवं आउट डोर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
आगामी चौथे दिन क्रिकेट स्पर्द्धा का आयोजन (केवल छात्रों हेतु ), बैडमिंटन,  पोस्टर, डिबेट, रंगोली स्पर्द्धा का आयोजन विश्वविद्यालय मुख्य परिसर  में किया जायेगा।

Tags