Bumrah took so many wickets in the first over on the second day itself, दुसरे दिन ही पहले ओवर में Bumrah ने लिए इतने विकेट
IND 153
RSA 55 & 111/6 (25)
CRR: 4.44
Day 2: 1st Session - South Africa lead by 13 runs
पहले ओवर में ही Bumrah ने David Bedingham चलता किया
South Africa ने टॉस जीतकर पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ,वही हम करे india की गेंदबाजी से South Africa टीम 55 रनों पर ढेर हो गई , तेज गेंदबाज Mohammed Siraj ने 6 विकेट हासिल किये थे Jasprit Bumrah और Mukesh Kumar ने 2 -2 विकेट हासिल किये थे
South Africa Team ने अपने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए है और मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए है आज दूसरा दिन का मैच शुरू हो गया है और पहले ही ओवर में Jasprit Bumrah ने 1 विकेट छटका है और समय मैदान में Aiden Markram 40 रन और इसके साथ Kyle Verreynne जो की 10 रन बना कर मैदान में खेल रहे है |
Jasprit Bumrah started with Bang on the 2nd day 🔥
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 4, 2024
Dream start for India #INDvsSA #Kohli #Kings #AUSvPAK#Siraj #Mukesh #CricketTwitterpic.twitter.com/3NQk4yxQEH
वही team india 55 रनों का पीछा करने उतरी तो 153 रनों पर ढेर ह गई थी india team और इस तरह से 98 रनों की बढ़त बना ली थी और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है की 6 विकेट गिर गए बिना कोई रन बनाये ही ,और Newlands, Cape Town के इस मैदान में पहले ही 23 विकेट गिर,और South Africa team ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए है अभी भी india team ने 36 रनों की लीड बना राखी है |
IND W vs AUS W : Australia और India को तीसरे और आखिरी मैच कौन जीता
South Africa की पहली पारी
वही बात करे South Africa की पहली पारी तो Markram 2 ,रन Elgar 4 रन ,Tony de Zorzi 2 रन ,Tristan Stubbs 3 रन , Bedingham 12 रन , Verreynne 15 रन ,Marco Jansen 0 रन ,Maharaj 3 रन ,Rabada 5 रन ,Nandre Burger 4 रन , Lungi Ngidi 0 रन पर आउट हुए है इस तरह से South Africa टीम 55 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम ,और वही india के बात करे तो Mohammed Siraj ने 6 विकेट और Jasprit Bumrah ने 1 विकेट लिए है |
RSA vs IND : South Africa और India के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहा और कितने बजे खेला जायेगा
India की पहली पारी
अब बात करे India की पहली पारी तो Yashasvi Jaiswal 0 रन ,Rohit (c) 39 रन , Shubman Gill 36 रन , Kohli 46 रन जो की अपने अर्धशतक से 4 दूर रह गए और Rahul (wk) 8 रन बना कर आउट हुए india के इसके निचले कर्म के बल्लेबाजो से खाता तक नही खोल पाए वही Rabada ,Lungi Ngidi, Nandre Burger 3 -3 विकेट लिए है | South Africa Team ने अपने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए है और मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए है |
Food for thought.. 👀#SAvIND #SAvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/bx4SWAL6zf
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 4, 2024