Paris Olympics 2024 : एक महिला बॉक्सर का मुकाबला एक पुरुष मुक्केबाज से कराया गया

Paris Olympics 2024 : A female boxer was pitted against a male
t Algerian Boxer Iman Khalifa
Paris Olympics 2024 : एक इंसान मर्द है या औरत ये हम कैसे पता लगाते हैं? अच्छा चलिए यही बता दीजिए कि आप मर्द हैं या औरत? अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसा सवाल है? बचपन से ही हमें अपने बारे में ये एहसास रहता है कि हम लड़का हैं या लड़की. लेकिन, हमेशा ऐसा नहीं होता. आपने ऐसे बहुत से लोगों के बारे में सुना और ऐसे लोगों को देखा होगा, जो लड़की होते हुए मर्द होने का एहसास करते हैं वहीं बहुत से मर्द ऐसे भी होते हैं जो अपने अंदर लड़कियों वाले गुण महसूस करते हैं.

ओलंपिक खेलों में एक ऐसा ही बड़ा ही विचित्र मामला सामने निकल कर आया

ये सब बातें हम आपसे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में एक ऐसा ही बड़ा ही विचित्र मामला सामने निकल कर आया है जो सभी को हैरान कर रहा है... दरअसल, ये मामला अल्जीरिया की मुक्केबाज़ इमान खलीफा का है... वो एक transgender हैं.ओलंपिक में gender equality की वजह से उन्हें एंट्री मिली.

इमान ने महज़ 46 सेकंड के छोटे से टाइम पीरियड में जीत लिया

गुज़री 1 अगस्त को वो पेरिस ओलंपिक के विमेन बॉक्सिंग इवेंट में उतरीं जहां उनका मुकाबला इटली की खिलाड़ी एंजेला कैरिनी के साथ हुआ. दिलचस्प बात ये रही है कि ये मुकाबला इमान ने महज़ 46 सेकंड के छोटे से टाइम पीरियड में जीत लिया. इस राउंड-ऑफ-16 मुकाबले में कैरिनी की नाक पर चोट लग गई जिसके चलते उन्होंने मुकाबला बीच में ही छोड़ा दिया. मैच के बाद कैरिनी ने कहा कि ये जो कुछ भी हो रहा है वो सरासर ग़लत है और मैं इससे पहले कभी किसी मैच में इतनी बुरी तरह मार नहीं खाई हूं.यकीनन कैरिनी के कहने का मतलब यही निकलता है कि पहले किसी भी मैच में उन्होंने इतनी बुरी शिकस्त नहीं झेली है, क्योंकि उन मैचों में उनके अपोजिट कोई ट्रांसजेंडर या मर्द नहीं, बल्कि औरतें ही होतीं थीं. लेकिन इस बार उनके सामने एक ट्रांसजेंडर को खड़ा कर दिया गया जो बेसिकली एक मर्द के बराबर ही ताकत रखते हैं.

एक महिला बॉक्सर का मुकाबला एक पुरुष मुक्केबाज से कराया गया

अब सोशल मीडिया पर #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड कर रहा है. विवाद ये है कि एक महिला बॉक्सर का मुकाबला एक पुरुष मुक्केबाज से कराया गया है. एलन मस्क ने भी एक पोस्ट शेयर कर एंजेला कैरिनी को सपोर्ट किया है.गौरतलब है कि अल्जीरिया की मुक्केबाज़ इमान खलीफा पहले भी विवादो में रही है. आपको बता दें कि खलीफा को पिछले साल, नई दिल्ली में महिला विश्व चैंपियनशिप से gender eligibility test में फेल होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, इस साल पेरिस ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी की वजह से उन्हें खेलने की इजाज़त मिल गई, लेकिन पहले ही मैच के बाद विवाद खड़ा हो गया

इन सवालों के बीच ही इमान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली

इमान खलीफा को मर्द समझा जाए या औरत, ये एक बड़ा सवाल चल रहा है लेकिन इन सवालों के बीच ही इमान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इंटरनेट पर उनको लेकर ना जाने कितना कुछ लिखा जा रहा है, यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन ईमान ने अपना फोकस बिगड़ने नहीं दिया और आखिरकार अपने देश के लिए मेडल पक्का कर लिया. हंगरी की बॉक्सर लूका के खिलाफ खेलने उतरीं ईमान ने शानदार पंच लगाते हुए जजों को अपने पक्ष में फैसला देने के लिए मजबूर कर दिया. 5-0 से मुकाबला जीतकर उन्होंने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है.

अब सेमीफाइनल में अगर ईमान को हार भी मिलती है तो कांस्य पदक उनको मिलेगा

अब सेमीफाइनल में अगर ईमान को हार भी मिलती है तो कांस्य पदक उनको मिलेगा और अगर जीत हासिल करती हैं तो वो सिल्वर या गोल्ड के लिए फाइनल में उतरेंगी. उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल और फाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगी और जीत हासिल करेंगी... अगर ऐसा मुमकिन होता है तो ये कहने में कोई गुरेज़ नहीं होना चाहिए कि ओलंपिक खेलों में भी सवालिया निशान खड़े होने लगेंगे.

Share this story