Powered by myUpchar
Pakistan vs India, 5th Match, ICC Champions Trophy, 2025 : क्या विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बना सकते है यह रिकॉर्ड
Pakistan vs India, 5th Match, ICC Champions Trophy, 2025 : विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। 23 फरवरी को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला होगा। इस मैच में अगर कोहली एक कैच पकड़ लेते हैं, तो वो वनडे में भारत के सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वो मोहम्मद अहरुद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
विराट कोहली ने अब तक 298 वनडे मैचों में 156 कैच पकड़े
अजरुद्दीन के नाम 1994 से भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है। तब उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा था। विराट कोहली ने अब तक 298 वनडे मैचों में 156 कैच पकड़े हैं। मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 334 वनडे मैचों में इतने ही कैच लपके थे। इस समय दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं
पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच कोहली को इस सूची में अकेले शीर्ष पर पहुंचा देगा। कोहली के अलावा भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वालों की सूची में सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 463 मैचों में 140 कैच पकड़े हैं। राहुल द्रविड़ 340 मैचों में 124 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं।
Also Read - शतरंज की बिसात पर महेंद्र का हुनर बोलता है
मोहम्मद अजरुद्दीन ने 1994 में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकडे थे
मोहम्मद अजरुद्दीन ने 1994 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाडी बन गए थे। 2000 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल , मैच खेला। उस समय वह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने वाले खिलाडी थे। 2009 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने अजरुद्दीन के वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। अभी जयवर्धने के अलावा रिकी पोंटिंग (160) के नाम ही अजर से ज्यादा कैच हैं। अब विराट के पास उनसे आगे जाने का मौका है।