Caribbean Premier T20 : Red Card के पहले शिकार बने सुनील नारेन
19वें ओवर के बाद रेड कार्ड दिखाया
इस वजह से अंपायर ने टीम को 19वें ओवर के बाद रेड कार्ड दिखाया। Riders के कप्तान पोलार्ड ने स्पिनर सुनील नरेन को आखिरी ओवर में मैदान से बाहर भेज दिया। तब नरेन अपने 4 ओवर पूरे कर चुके थे।आखिरी ओवर में टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग की |
यूपी से चयनित 101 शिक्षाविदों में बागपत के अमन और ऋषभ का चयन, लखनऊ में हुए सम्मानित
इस नए रेड कार्ड नियम के मुताबिक अगर गेंदबाजी टीम आखिरी यानी 20वां ओवर करने में लेट हो जाती है, तो उन्हें मैदान पर मौजूद अपने 11 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को मैदान के बाहर भेजना होगा। इसके अलावा उन्हें कम से कम 6 खिलाड़ियों को 30 गज़ के दायरे में रखना भी अनिवार्य होगा। इसी नियम के तहत अंपायर ने Trinbago Knight Riders के कप्तान किरोन पोलार्ड को रेड कार्ड दिखाया, जिसके बाद पोलार्ड को अपने टीम के खिलाड़ी सुनील नारेन को मैदान के बाहर भेजना पड़ा। CPL में इस्तेमाल हुए सबसे पहले रेड कार्ड का ऐतिहासिक पल दिखाते हैं |
FIRST EVER RED CARD IN CPL 😱😱😱
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 28, 2023
Sunil Narine sent off and TKR have to field with just 10 men. Cricket just became football today 🔥 #CPL23 pic.twitter.com/ZklYyAn1Al