IPL2024 PBKS vs CSK Highlights : जडेजा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से चेन्नई ने पंजाब को इतने रनों से हराया 
 

IPL2024 PBKS vs CSK Highlights: With Jadejas batting and bowling, Chennai defeated Punjab by so many runs
  IPL2024 PBKS vs CSK Highlights : जडेजा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से चेन्नई ने पंजाब को इतने रनों से हराया 
 Indian Premier League 2024  : कल आईपीएल मैच का 53वां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था और इन दोनों का मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान पर खेला गया था जहां पंजाब ने टॉस बार जीत पहले गेंदबाजी निर्णय लिया था  |

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। वही चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन रवीन्द्र जड़ेजा ने 43 रन और रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाये थे वही पंजाब की तरफ प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन और शशांक सिंह ने 27 रन बनाये थे,  पंजाब किंग्स  की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट का नुकसान किया 139 रन बना पाई थी इस तरह सीएसके ने मैचो 28 बल्लेबाजों से अपने नाम कर लिया |

डेरिल मिचेल ने  ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर  57 रन की साझेदारी की 

डेरिल मिचेल ने  ऋतुराज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने अजिंक्य रहाणे का विकेट आसानी से गंवा दिया था। वह नौ रन बना सके। इसके बाद डेरिल मिचेल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। उन्होंने इस ओवर में लगातार दो गेंद पर ऋतुराज और फिर शिवम दुबे को पवेलियन भेजा। ऋतुराज ने 21 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।

राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए 

राहुल चाहर और हर्षल

दुबे लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। डेरिल मिचेल 19 गेंद में दो चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। फिर मोईन अली भी 17 रन और मिचेल सैंटनर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंद में 17 रन बनाए। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी खाता नहीं खोल सके। पंजाब की ओर से राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले। सैम करन को एक विकेट मिला।
 

शशांक 20 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर बनाये 

शशांक

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी खराब रही थी। तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) और राइली रूसो (0) को बोल्ड किया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को मिचेल सैंटनर ने तोड़ा। उन्होंने शशांक को सिमरजीत के हाथों कैच कराया। शशांक 20 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इसके बाद जडेजा का कहर देखने को मिला। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह, सैम करन और आशुतोष शर्मा को पवेलियन भेजा।

 जडेजा ने तीन विकेट छटके 

 जडेजा

प्रभसिमरन ने 23 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। वहीं, करन सात रन और आशुतोष तीन रन बना सके। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे सिमरजीत सिंह ने जितेश शर्मा (0) और हर्षल पटेल (12) को पवेलियन भेजा। शार्दुल ठाकुर ने राहुल चाहर (16) को आउट किया। पंजाब की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 139 रन ही बनाए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने तीन विकेट लिए। वहीं, तुषार और सिमरजीत को दो-दो विकेट मिले। सैंटनर और शार्दुल को एक-एक विकेट मिला।

Share this story