Border-Gavaskar Trophy 2024 : चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया

Border-Gavaskar Trophy 2024 : Cheteshwar Pujara was not selected in the Indian team for the Border Gavaskar Trophy
Border-Gavaskar Trophy 2024 : चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया
Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय टीम के  बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बहुत  समय से टीम से बाहर चल रहे है पुजारा  ने अपना आखिरी मुकबला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला था  हाल में ही रणजी ट्रॉफी में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।

चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है

चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। इसके बाद भी उनकी टूर्नामेंट में एंट्री हो गई है। वह कमेंटेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। टूर्नामेंट के लिए घोषित हिंदी कमेंट्री टीम में पुजारा का नाम भी शामिल है। यह पहला मौका होगा जब पुजारा कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। 

चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है

दिनेश कार्तिक भी पुजारा की तरह ही संन्यास लेने के पहले ही कमेंट्री शुरू कर दी थी।टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट खेले हैं। इसमें उनकेनाम 49 की औसत से 2074 रन है। इसमें 5 शतक और 11 फिफ्टी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया में बात करें तो उन्होंने वहां 11 टेस्ट खेले हैं। इसमें 47 की औसत से 993 रन बनाए। 

2010 में चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था

पुजारा की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी 193 रनों की है। 2010 में चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने 103 मुकाबले खेले हैं। इसकी 176 पारियों में पुजारा के नाम 43.60 की औसत से 7195 रन हैं। टेस्ट में वह 19 शतक के साथ ही 35 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली दो टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद भी उन्हें इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।

Share this story