Powered by myUpchar
विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी
Best wishes and congratulations to the winning players
Thu, 21 Mar 2024

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय के शरीरिक शिक्षा विभाग के गौरवशाली खेल इतिहास के अध्याय में एक और पृष्ठ जुड़ गया है, कराटे टीम के खिलाडियों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट जोन मुकाबला 2023 चंडीगढ़ में आयोजित, महिला टीम Kata इवेंट मे महाविद्यालय की महिला खिलाडी, ज्योति रशाली एवम
प्राची वर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में पुरुष टीम Kata में महाविद्यालय के खिलाडी आशीष सिंह, जय भारत दुबे एवम ज्ञानेश कुमार सिंघलने इस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। पदक प्राप्त करने के अतिरिक्त इन सभी खिलाडियों ने कराटे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई किया। इन के अतिरिक्त महाविद्यालय के शरीरिक शिक्षा विभाग के खिलाडी,सुनील कुमार, विजय पटेल,नेतेश पाल एवम ईशिता गुप्ता ने भी कराटे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई किया। इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि महाविद्यालय के छात्र ज्ञानेश कुमार सिंघल ने KARATE A.I.U.प्रतियोगिता के 55 kg भार वर्ग के कुमाते इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया। इस दोनों प्रतियोगिता मे कोच की भूमिका में आकाश शोनकर, विभाग के भूतपूर्व खिलाडी रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, वी.एन मिश्र, महाविद्यालय प्राचार्य, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी,प्रो मधु गौड ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।