CPL 2023 : Trinbago Knight Riders ने Saint Lucia Kings को 7 विकेट से हराया
Sep 11, 2023, 13:25 IST

CPL 2023 :Caribbean Premier League में रविवार को भी दो मैच खेले गए। पहले मैच में गयाना Amazon Warriors vs Barbados Royals को 3 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में Trinbago Knight Riders St Lucia Kings को 7 विकेट से मात दी। इस दौरान Andre Russell और Colin Munro जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कियाTrinbago Knight Riders की टीम इस जीत के साथ points table में पहले पायदान पर आ गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना Amazon Warriors ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 35 गेंद पर एक चौका और 6 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली।
shy hope ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में Barbados Royals की टीम 8 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।, Laurie Evans ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 44 रन बनाए। Captain Rowman Powel ने 19 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन चाहिए थे और carlos brathwaite जैसा बल्लेबाज क्रीज पर था लेकिन टीम सिर्फ 2 ही रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Together, we #WaveTheRed! 🚩#TKRvSLK #WaveTheRed #CPL2023 pic.twitter.com/pPz76tGIYF
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) September 11, 2023