CPL: कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) मैच में Nicholas Puran का विस्फोटक शतकीय पारी  

PURAN
CPL  : कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के मौजूदा सीजन में विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (nicholas puran ) के बल्ले से तूफानी शतक फैंस को देखने को मिला. CPL के इस सीजन के 20वें मुकाबले में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) टीम का मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स (barbados royals) की टीम से था |

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स  (Trinbago Knight Riders)की टीम को पहला झटका 20 के स्कोर पर ही लग गया. इसके बाद बल्लेबाजी के निकोलस पूरन (nicholas puran ) को भेजा गया और उन्होंने यहां से जिस तेजी से रन बनाना शुरू किया उसका जवाब विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था :

निकोलस पूरन (nicholas puran ) ने पारी के अंत तक खेलते हुए 53 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली. दूसरे छोर से उन्हें गुप्टिल और उसके बाद रसेल का साथ मिला. पूरन ने इस मैच में 51 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. इसमें 10 छक्कों के साथ 5 चौके भी शामिल थे. पूरन की इस शानदार पारी के दम पर नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की टीम 20 ओवरों में 208 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी |


 

Share this story