Cricket 3rd test india vs australia live  : ravindra jadeja का अर्धशतक से भारतीय टीम ने बनाये इतने रन 

Cricket 3rd test India vs Australia live : Indian team scored this many runs due to Ravindra Jadeja's half century
Cricket 3rd test india vs australia live  : ravindra jadeja का अर्धशतक से भारतीय टीम ने बनाये इतने रन 
Cricket 3rd test india vs australia live  : ऑस्ट्रेलिया  बनाम भारतीय  टीम के बीच तीसरा टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यांनी 17 दिसंबर कोBrisbane  के Gabba में खेला जा रहा है. चौथे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है. इसके अलावा फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया अभी भी 79 रन की जरूरत है. फिलहाल भारत की ओर से ravindra jadeja 77 गेंदों में 41 रन और Nitish Kumar Reddy 20 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

AUS 445

IND 201/7 (62.2)

  CRR: 3.22

Day 4: Tea Break - India trail by 244 runs

जबकि Yashasvi Jaiswal 2 गेंदों में 4 रन, Shubman Gill  3 गेंदों में 1 रन, Virat Kohli  16 गेंदों में 3 रन, Rishabh Pant 12 गेंदों में 9 रन, Rohit Sharma  27 गेंदों में 10 रन और KL Rahul  139 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर सेMitchell Starc और  Pat Cummins  को 2-2 विकेट चटकाए. जबकि Josh Hazlewood और  Nathan Lyon  को 1-1 विकेट मिला.

मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान  रोहित शर्मा  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन 117.1 ओवर में 445 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 152 रनों की जबरदस्त पारी खेलो. Travis Head  ने अपनी इस पारी में 18 चौके लगाए. जबकि Steven Smith ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे 

इसके अलावा विकेटकीपर alex carey ने 70 रन, Usman Khawaja  21 रन, pat cummins  20 रन, mitchell starc  18 रन, Nathan McSweeney  9 रन, marnus labuschagne 12 रन और Michelle Marsh  ने 5 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में Jasprit Bumrah  ने फिर एक बार शानदार गेंदबाजी की और पंजा खोला. Jasprit Bumrah  ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि Mohammed Siraj, Akash Deep और  Nitish Reddy को 1-1 विकेट मिला.

Share this story