LPL 2024 DAS v JKS live match update : Kusal Perera के शतक से Jaffna Kings टीम ने बनाये इतने रन

DAS 191/2 (20)
JKS 87/3 (10.5)
Jaffna Kings need 105 runs in 55 balls
Kusal Perera ने जड़ा शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी Dambulla Sixers टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी इनके ओपनर बल्लेबाज Gunathilaka सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर Dhananjaya de Silva का शिकार हो गए , इसके बाद मैदान में आये Nuwanidu Fernando ने Kusal Perera के साथ मिलकर 126 रनों की साझेदारी की , इसी बीच Nuwanidu Fernando 40 रनों के स्कोर पर Dhananjaya de Silva ने आउट किया , इनकी जगह लेने लिए मैदान में आये Mark Chapman ने भी 33 रनों की शानदार पारी खेली , वही Kusal Perera ने शतक जड़ते हुए 102 रन बनाये थे इन्होने अपने पारी में 52 गेंदों खेलकर 10 चौके और 5 छक्के की लगाये थे Dambulla Sixers की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये थे |
वही रनों का पीछा करने मैदान में उतरी Jaffna Kings टीम की शुरुआत इनकी भी ख़राब रही थी 36 रनों के स्कोर 3 विकेट गिर गए थे और इस समय मैदान में Avishka Fernando 14 रन और Charith Asalanka 12 रन बनाकर मैदान में खेल रहे है | और समय Jaffna Kings टीम का स्कोर 11 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन है
dambulla sixers vs jaffna kings players
Dambulla Sixers (Playing XI): Danushka Gunathilaka, Kusal Perera(w), Nuwanidu Fernando, Towhid Hridoy, Mark Chapman, Chamindu Wickramasinghe, Mohammad Nabi(c), Nimesh Vimukthi, Akila Dananjaya, Nuwan Thushara, Mustafizur Rahman
Jaffna Kings (Playing XI): Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Avishka Fernando, Rilee Rossouw, Charith Asalanka(c), Azmatullah Omarzai, Dhananjaya de Silva, Fabian Allen, Vijayakanth Viyaskanth, Asitha Fernando, Jason Behrendorff