Deepti Sharma : मोहम्मद सिराज के बाद एक ये भारतीय क्रिकेटर महिला खिलाडी बनी डीएसपी

Deepti Sharma : After Mohammed Siraj, this Indian female cricketer became a DSP
 
Deepti Sharma :  मोहम्मद सिराज के बाद एक ये  भारतीय क्रिकेटर महिला खिलाडी बनी डीएसपी
Deepti Sharma : मोहम्मद सिराज के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर डीएसपी बन चुका है। ये क्रिकेटर भारतीय महिला टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा हैं। दीप्ति को उत्तर प्रदेश सरकार ने .पिछले साल जनवरी में ही डीएसपी बनाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही उन्हें 3 करोड़ रुपये की धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई थी। 

दीप्ति शर्मा   ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर की

डीएसपी की  यूनिफॉर्म में दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर की।आगरा के अवधपुरी कॉलोनी की रहने वाली दीप्ति शर्मा के पिता श्री भगवान शर्मा रेलवे से रिटायर्ड हैं। वे अपने भाई सुमित के साथ मैदान में खेलने जाती थीं। बचपन से क्रिकेट के प्रति दीप्ति की लगन को देखकर भाई ने उसे सपोर्ट किया। 

2014 दीप्ति भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हो गईं

12 साल की उम्र में दीप्ति का सिलेक्शन उत्तर प्रदेश की टीम में हो गया था।साल 2014 दीप्ति भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हो गईं। इसके बाद दीप्ति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में..... मिलाकर 230 मैच खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने अपने ऑलराउंड खेल से कई मैच जिताए हैं।

मोहम्मद सिराज को भी हाल ही में तेलंगाना का DSP बनाया गया था

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को भी हाल ही में तेलंगाना का DSP बनाया गया था। तेलंगाना पुलिस में डीएसपी पद के साथ तेज गेंदबाज को सरकार द्वारा हैदराबाद के जुबली हिल्स में रोड नंबर 78 के पास 600 स्क्वायर गज जमीन दी गई थी।  बात करें सिराज के क्रिकेट करियर की तो 30 साल के सिराज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सभी पांच टेस्ट मैच खेले। हालांकि उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। इसका यह असर पड़ा कि सिराज को आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्राथमिकता दी गई।

Tags