The Hundred Womens 2025 : दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, लंदन स्पिरिट को लगा बड़ा झटका
The Hundred Womens 2025 : The Hundred महिला टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत 5 अगस्त से होने जा रही है। टूर्नामेंट से पहले जहां फैंस दुनिया भर की स्टार महिला क्रिकेटरों के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं, वहीं लंदन स्पिरिट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लिया फैसला
दीप्ति शर्मा फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20I सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और अब तक तीन मैचों में छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड में The Hundred पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंट शुरू होंगे। लेकिन दीप्ति ने अपने वर्कलोड को संतुलित करने के लिए इस बार टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है।
दीप्ति की जगह चार्ली नॉट को मौका
दीप्ति की अनुपस्थिति में लंदन स्पिरिट ने ऑस्ट्रेलिया की युवा खिलाड़ी चार्ली नॉट को अपनी टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइज़ी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा: दीप्ति शर्मा लंदन स्पिरिट टीम के इतिहास का अहम हिस्सा रही हैं। पिछले सीजन के फाइनल में उनके अंतिम ओवर में लगाए गए छक्के ने टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी और अहम पारियों से टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई थी। MVP स्टैंडिंग में वे हमारी सबसे टॉप रैंक खिलाड़ी थीं। हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में वो एक बार फिर लंदन स्पिरिट की जर्सी में लौटें।”
दीप्ति शर्मा के The Hundred में अब तक के आंकड़े
-
मैच खेले: 16
-
रन बनाए: 289 (औसत: 57.80, स्ट्राइक रेट: 126.75)
-
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 46*
-
विकेट: 18 (औसत: 17.38)
इन आंकड़ों से साफ है कि दीप्ति ने टूर्नामेंट के हर विभाग में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
चार्ली नॉट की एंट्री से नई उम्मीदें
चार्ली नॉट, जो पिछले सीजन Southern Brave टीम का हिस्सा थीं, अब लंदन स्पिरिट की ओर से खेलेंगी। युवा ऑलराउंडर ने कहा कि वे इस नए मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और टीम के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
