Powered by myUpchar

delhi capitals vs chennai super kings pitch report in hindi : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट जानिए

delhi capitals vs chennai super kings pitch report in hindi
 

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals , 17th Match, Indian Premier League 2025 :  पांच बार की चैंपियन Chennai Super Kings vs Delhi Capitals  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मुकाबला   आज  MA Chidambaram Stadium, Chennai  में भारतीय समयानुसार  दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास पूरी तरह फिट खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जिससे दोनों फ्रेंचाइजियां अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं. जहां दिल्ली की कप्तानी Axar Patel  करेंगे, वहीं चेन्नई की कमानRuturaj Gaikwad के हाथों में है 

Delhi Capitals की टीम शानदार लय में है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में 2008 की चैंपियन Rajasthan Royals को एक विकेट से हराया था. इसके बाद Sunrisers Hyderabad  के खिलाफ दिल्ली ने एकतरफा जीत दर्ज की. अब दिल्ली की नजरें चेन्नई को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी। वहीं, Chennai Super Kings  का अभियान थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने अपने पहले मैच में mumbai indians  को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद टीम को Royal Challengers Bangalore और  Rajasthan Royals  के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी |

delhi capitals vs chennai super kings pitch report in hindi


चेपॉक की पिच पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाजों को मदद देने के लिए जानी जाती है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. चूंकि यह मैच दोपहर में खेला जाएगा, इसलिए स्पिनर्स को पूरे मुकाबले में सहायता मिलेगी. वहीं, तेज गेंदबाजों को चेन्नई की इस धीमी पिच पर अपनी गति में बदलाव करना होगा. बल्लेबाजों को यहां सतर्कता से शॉट खेलने होंगे क्योंकि दूसरी पारी में पिच और भी धीमी हो सकती है.


 

Tags