Powered by myUpchar
Delhi capitals vs lucknow super giants 4th match prediction : आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बीच होगा चौथा मुकाबला
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम के Dr. Y.S. Rajashekar Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. और नए कप्तानों के साथ इस साल अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य रखेंगी |
दोनों टीम में नए कप्तान होगे
दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभालेंगे, जबकि केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और मिशेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ी उनके नेतृत्व में खेलेंगे. टीम को हैरी ब्रूक की कमी खलेगी. जो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे फिर भी, कैपिटल्स के लिए यह एक मजबूत टीम दिख रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे सीजन का अपना पहला मैच जीत पाएंगे या नहीं |
लखनऊ सुपर जायंट्स प्रमुख गेंदबाजों की चोटों के कारण मुश्किल में
दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो इस सीजन में उनकी कमान ऋषभ पंत संभालेंगे. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स प्रमुख गेंदबाजों की चोटों के कारण मुश्किल में है. मयंक यादव, आकाश दीप और आवेश खान अभी तक फिट नहीं हैं. जबकि मोहसिन खान पहले ही सीजन से बाहर हो चुके हैं. मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन लखनऊ के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं |
Delhi Capitals Squad:
KL Rahul (wk), Axar Patel (c), Jake Fraser-McGurk, Faf du Plessis, Abishek Porel, Tristan Stubbs, Ashutosh Sharma, Mitchell Starc, Kuldeep Yadav, Mukesh Kumar, T Natarajan, Karun Nair, Mohit Sharma, Dushmantha Chameera, Ajay Jadav Mandal, Darshan Nalkande, Sameer Rizvi , Donovan Ferreira, Tripurana Vijay, Manvanth Kumar L, Vipraj Nigam, Madhav Tiwari
Lucknow Super Giants Squad:
Rishabh Pant (c & wk), Arshin Kulkarni, Mitchell Marsh, Nicholas Pooran, Ayush Badoni, David Miller, Abdul Samad, Shardul Thakur, RS Hangargekar, Ravi Bishnoi, Shamar Joseph, Akash Deep, Shahbaz Ahmed, Manimaran Siddharth, Akash Maharaj Singh, Aiden Markram, Avesh Khan, Himmat Singh, Matthew Breetzke, Aryan Juyal, Yuvraj Chaudhary, Mayank Yadav, Prince Yadav, Digvesh Rathi