DCW vs RCBW, 4th Match, Womens Premier League 2025 : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है

Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women , 4th Match, Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। लीग के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं पिछले सीजन की रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटका था। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर जोरदार टक्कर होने वाली है।
खास तौर से दिल्ली की टीम पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।आरसीबी और दिल्ली के बीच यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है। खास तौर तब जब दोनों ही टीमों ने जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है।
ऐसे में आइए जानते हैं 17 फरवरी को खेले जाने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले लिए कैसी होगी पिच।महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबला धमाकेदार होने वाली है। इस मैच के लिए कोटांबी स्टेडियम के जिस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा वह गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। खास तौर से पेस बॉलर का यहां पर दबदबा रहा है। यही कारण है कि बल्लेबाज इस मैदान पर आसानी से रन नहीं बना पाते हैं। इसके अलावा टॉस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगी |
Delhi Capitals Women Squad
Meg Lanning (c), Sarah Bryce (wk), Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Annabel Sutherland, Alice Capsey, Niki Prasad, Shikha Pandey, Radha Yadav, Arundhati Reddy, Minnu Mani, Titas Sadhu, Sneha Deepthi, Nandini Kashyap, Nallapureddy Charani, Taniya Bhatia, Jess Jonassen, Marizanne Kapp
Royal Challengers Bengaluru Women Squad
Smriti Mandhana (c), Richa Ghosh (wk), Danielle Wyatt-Hodge, Ellyse Perry, Raghvi Bist, Kanika Ahuja, Georgia Wareham, Kim Garth, Prema Rawat, Joshitha VJ, Renuka Thakur Singh, Jagravi Pawar, Heather Graham, Sabbhineni Meghana, Nuzhat Parween, Sneh Rana, Ekta Bisht, Charlotte Dean