DCW vs RCBW, 4th Match, Womens Premier League 2025 : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है

DCW vs RCBW, 4th Match, Womens Premier League 2025: There is going to be a fierce competition between Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore
 
DCW vs RCBW, 4th Match, Womens Premier League 2025 : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है 

Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women , 4th Match, Womens Premier League 2025  : महिला प्रीमियर लीग 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। लीग के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं पिछले सीजन की रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटका था। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर जोरदार टक्कर होने वाली है। 

खास तौर से दिल्ली की टीम पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के  इरादे से मैदान पर उतरेगी।आरसीबी और दिल्ली के बीच यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है। खास तौर तब जब दोनों ही टीमों ने जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है। 

ऐसे में आइए जानते हैं 17 फरवरी को खेले जाने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले लिए कैसी होगी पिच।महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली और आरसीबी  के बीच मुकाबला धमाकेदार होने वाली है। इस मैच के लिए कोटांबी स्टेडियम के जिस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा वह गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।  खास तौर से पेस बॉलर का यहां पर दबदबा रहा है। यही कारण है कि बल्लेबाज इस मैदान पर आसानी से रन नहीं बना पाते हैं। इसके अलावा टॉस की भूमिका  भी काफी अहम रहने वाली है। मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगी |

Delhi Capitals Women Squad

Meg Lanning (c)Sarah Bryce (wk)Shafali VermaJemimah RodriguesAnnabel SutherlandAlice CapseyNiki PrasadShikha PandeyRadha YadavArundhati ReddyMinnu ManiTitas SadhuSneha DeepthiNandini KashyapNallapureddy CharaniTaniya BhatiaJess JonassenMarizanne Kapp

Royal Challengers Bengaluru Women Squad

Smriti Mandhana (c)Richa Ghosh (wk)Danielle Wyatt-HodgeEllyse PerryRaghvi BistKanika AhujaGeorgia WarehamKim GarthPrema RawatJoshitha VJRenuka Thakur SinghJagravi PawarHeather GrahamSabbhineni MeghanaNuzhat ParweenSneh RanaEkta BishtCharlotte Dean

Tags