Meenesh Premier League : हर्ष ठाकुर के शतक से इंजीनियरिंग टीम ने जीता फाइनल का ख़िताब 

Meenesh Premier League: Engineering team won the final title with Harsh Thakur century
Meenesh Premier League : हर्ष ठाकुर के शतक से इंजीनियरिंग टीम ने जीता फाइनल का ख़िताब 
Meenesh Premier League Cricket : झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चल रही मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब इंजीनियरिंग टीम ने वर्कशॉप टीम को 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला  इंजीनियरिंग  और वर्कशॉप  के बीच खेला गया।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament ) हर्ष ठाकुर रहे 

जिसमे इंजीनियरिंग की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए। हर्ष ठाकुर ने 107 रनो की शतकीय पारी खेली । जवाब में वर्कशॉप  की टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन 141 रनो तक ही पहुंच सकी। इंजीनियरिंग ने ये मुकाबला 22 रनो से जीता। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच  (Player of the Match ) हर्ष ठाकुर बने।मैच के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भेल के जी.एम.  ऋषिकेश मीना ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरुस्कार, ट्रॉफी एवं व्यक्ति पुरुस्कार प्रदान किए।विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव, शुक्लराम मीना,मनोहर लाल मीना,नरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।  प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament ) हर्ष ठाकुर रहे, टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमैन हर्ष ठाकुर रहे, टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर शिवकांत मिश्रा रहे।

Share this story