ENG vs WI 3rd T20 Highlights : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर टी20 सीरीज भी 3-0 से की क्लीन स्वीप

ENG vs WI 3rd T20 Highlights: England beat West Indies and clean sweep the T20 series 3-0
 
ENG vs WI 3rd T20 Highlights : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर टी20 सीरीज भी 3-0 से की क्लीन स्वीप

England vs West Indies, 3rd T20I :   इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 37 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला मंगलवार रात साउथैम्प्टन में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजों ने भी पूरी तरह से अपना योगदान दिया।

जेमी स्मिथ और बेन डकेट की विस्फोटक पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की। ओपनिंग जोड़ी ने पहले 8.5 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 120 रन जोड़ दिए, जिसके बाद वेस्टइंडीज को पहला विकेट मिला। इंग्लैंड ने पूरे 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए — जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

  • जेमी स्मिथ: 26 गेंदों पर 60 रन

  • बेन डकेट: 46 गेंदों पर 84 रन

  • कुल मिलाकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी में 15 छक्के और 18 चौके लगे।

वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत और इंग्लैंड की धारदार गेंदबाज़ी

249 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पहले 5 ओवर में ही दोनों ओपनर्स आउट हो गए। हालांकि, कप्तान शाई होप और हेटमायर ने कुछ हद तक पारी को संभाला, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाज़ी के सामने कोई लंबा टिक नहीं पाया।

  • शाई होप: 27 गेंदों में 45 रन

  • हेटमायर: 8 गेंदों में 26 रन

  • रोवमैन पॉवेल: 45 गेंदों में 79 रन

  • जेसन होल्डर: 12 गेंदों में 25 रन

वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 211 रन बना सकी।

  • इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने 3 विकेट और

  • आदिल रशीद ने 2 विकेट झटके।

सीरीज का स्कोर: 3-0 से इंग्लैंड की जीत

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी 3-0 से जीत दर्ज की थी। इस दौरे पर इंग्लैंड ने कुल 6 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेली।

अब भारत से होगी टक्कर

अब इंग्लैंड की टीम अगले मिशन की तैयारी में जुटेगी। टीम का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ होगा, जहां 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में इंग्लैंड की परीक्षा कड़ी होगी।

Tags