England U19 vs India U19, 2nd Youth ODI : भारतीय अंडर-19 टीम का शानदार आगाज़, सीरीज में 1-0 से आगे | 30 जून को दूसरा मुकाबला नॉर्थम्पटन में
England U19 vs India U19, 2nd Youth ODI : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दूसरा मुकाबला सोमवार, 30 जून 2025 को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
पहले मैच का प्रदर्शन: गेंदबाजों की चमक
पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड अंडर-19 टीम को छह विकेट से मात दी।मैच Hove में खेला गया था, जहां इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 174 रन पर सिमट गई। रॉकी फ्लिंटोफ ने 56 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए।भारत की ओर से कनीष्क चौहान ने 3 विकेट, जबकि हेनिल पटेल, मोहम्मद इनआन और आरएस अम्बरीश ने 2-2 विकेट झटके। भारत ने महज 24 ओवरों में लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली।
दूसरा मैच: कब, कहां और कैसे देखें?
-
मैच की तारीख: सोमवार, 30 जून 2025
-
समय: दोपहर 3:30 बजे (IST)
-
स्थान: काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन, इंग्लैंड
लाइव स्ट्रीमिंग
-
भारत में इस मुकाबले को ECB (England & Wales Cricket Board) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
टीवी प्रसारण
-
फिलहाल भारत में किसी टीवी चैनल द्वारा लाइव टेलीकास्ट की पुष्टि नहीं हुई है।
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारत अंडर-19
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान/विकेटकीपर), हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अम्बरीश, कनीष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
इंग्लैंड अंडर-19
थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी एल्बर्ट, बेन डॉकिंस, जैडन डेनली, रॉकी फ्लिंटोफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स, सेब मॉर्गन, एलेक्स वेड।
