England U19 vs India U19, 2nd Youth Test : इंग्लैंड अंडर-19 की पारी में एकांश सिंह का शतक, भारत की कड़ी चुनौती

Youth Test Series: Ekansh Singh scores century in England Under-19's innings, tough challenge for India
 
Ekansh Singh
England U19 vs India U19, 2nd Youth Test  :  भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें इस समय दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मुकाबला चेम्सफोर्ड स्थित काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष महात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए, जिसमें एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने शानदार शतक जमाकर सभी का ध्यान खींचा।

भारतीय मूल के एकांश सिंह का लाजवाब शतक

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ बीजे डॉकिन्स और एडम थॉमस बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रॉकी फिलंटॉफ और आर्यन सावंत के विकेट जल्दी गिरने से टीम ने महज़ 46 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन संकट की इस स्थिति में 19 वर्षीय एकांश सिंह ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।

एकांश ने 155 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

कौन हैं एकांश सिंह?

एकांश सिंह भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 16 जुलाई 2006 को ऑर्फिंगटन, लंदन में हुआ। वह केंट काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़े हैं और एक कुशल ऑलराउंडर के रूप में पहचाने जाते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम गति के गेंदबाज़ एकांश ने 2022 में केंट की सेकंड इलेवन से अपने करियर की शुरुआत की थी। जुलाई 2024 में उन्होंने अपना पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

वैभव सूर्यवंशी का संघर्ष

जहां एकांश सिंह अपनी बल्लेबाज़ी से सुर्खियों में रहे, वहीं भारतीय टीम के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले की पहली पारी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर तेज़ी से 20 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी आक्रामक शैली उन पर भारी पड़ गई और वह एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।

  • भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

  • इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए

  • एकांश सिंह ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली

  • भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी आक्रामक शुरुआत के बाद आउट हुए

Tags