England vs India, 2nd Test : सिराज-आकाशदीप की धार, ब्रूक-स्मिथ की जुझारू साझेदारी ने रचा इतिहास

England vs India, 2nd Test: Siraj-Akashdeep's sharp blow and Brook-Smith's aggressive partnership created history
 
hjjjgh

England vs India, 2nd Test   :  भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच, संघर्ष और रिकॉर्ड साझेदारी से भरपूर दृश्य देखने को मिला। इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मिलकर 342 रनों की अद्वितीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा, जबकि भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने मिलकर सभी 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

ब्रूक और स्मिथ ने संकट में संभाली इंग्लैंड की पारी

84/5 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम फॉलोऑन के खतरे में थी, तभी हैरी ब्रूक (158 रन, 234 गेंद) और जेमी स्मिथ (नाबाद 184 रन, 207 गेंद) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह इंग्लैंड की पारी का स्तंभ साबित हुई, क्योंकि बाकी बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर सिर्फ 46 रन जोड़े।

 भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की दमदार वापसी

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट (70 रन देकर) और आकाशदीप ने 4 विकेट (88 रन देकर) झटके। यह पहली बार था जब भारतीय पेस अटैक ने इंग्लैंड में किसी टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लिए—और वह भी 42 वर्षों बाद। इससे पहले यह कारनामा 1983 में हुआ था।सिराज ने कहा: “मैं लंबे समय से ऐसे स्पेल की तलाश में था। पिच धीमी थी, इसलिए लाइन-लेंथ और अनुशासन सबसे अहम था।” आकाशदीप ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “यह अनुभव खास रहा। हालात भले स्विंग के पक्ष में नहीं थे, लेकिन हमने दबाव बनाकर विकेट निकाले।

अन्य गेंदबाज़ रहे फीके

जडेजा, सुंदर, नितीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने 50 ओवर में 244 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इससे साफ था कि इंग्लिश बल्लेबाजी में सिर्फ दो खिलाड़ी ही टिक पाए—ब्रूक और स्मिथ।

 मैच की स्थिति

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पारी 407 रन पर सिमटी, जिससे भारत को 180 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने खेल समाप्ति तक 244 रन की कुल बढ़त बना ली थी।

  • इंग्लैंड की पारी में छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए

  • ब्रूक-स्मिथ की 342 रन की साझेदारी, टीम स्कोर में 84% योगदान

  • भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का 42 साल बाद इंग्लैंड में क्लीन स्वीप

  • मैच में गेंदबाज़ी और साझेदारी चर्चा का प्रमुख केंद्र बनी रही

Tags