Powered by myUpchar
ENG vs OMAN t20 world cup 2024 : जानिए कितने बजे से शुरू होगा इंग्लैंड और ओमान का मैच

स्कॉटलैंड 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है
इंग्लैंड और ओमान दोनों टीम पहली बार आमने सामने होगी , वही ग्रुप -सी में ओमान को पिछले तीनों मुकाबले में हार मिली है और उसका सफर टी-20 में खत्म हो गया है। वहीं इंग्लैंड के पास अभी भी मौका है।ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर चुकी है। इसकी वजह से टॉप-8 का केवल एक ही स्थान खाली है। वहीं, स्कॉटलैंड 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड का पिछला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया और उसे ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा। इसके कारण टीम 1 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड को स्कॉटलैंड के बराबर अंक करने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है
Where to watch England and Oman T20 World Cup 2024?
इंग्लैंड और ओमान टी20 विश्व कप 2024 क्रिकेट मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। England vs Oman T20 वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।
England vs Oman national cricket team players
Who is in the 28th Match ICC Mens T20 World Cup squad for England (Playing XI) 2024 : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, बेन डकेट, सैम कुरेन, टॉम हार्टले
Who is in the 28th Match ICC Mens T20 World Cup squad for Oman (Playing XI) 2024 : प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), नसीम खुशी, आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मेहरान खान, रफीउल्लाह, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नदीम, शोएब खान, फैयाज बट