इंग्लैंड महिला टीम के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान, 21 खिलाड़ियों को मिला मौका

New central contracts announced for England women's team, 21 players get chance
 
New central contracts announced for England women's team,
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2025/26 सीजन के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिए हैं। इस बार बोर्ड ने कुल 17 खिलाड़ियों को फुल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और 4 खिलाड़ियों को स्किल्स कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किए हैं। इनमें 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें नया एक साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जबकि 7 खिलाड़ी पिछले वर्ष जारी किए गए दो साल के कॉन्ट्रैक्ट के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रही हैं।

लिंसी स्मिथ पहली बार फुल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिंसी स्मिथ को पहली बार फुल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। स्मिथ ने सात साल पहले इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और मई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ODI डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा, एम अर्लॉट और एमा लैम्ब को भी पहली बार स्किल्स कॉन्ट्रैक्ट से नवाज़ा गया है।

  • अर्लॉट ने 27 वर्ष की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।

  • एमा लैम्ब ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय से करियर की शुरुआत की थी और हाल ही में पीठ की सर्जरी के बाद टीम में वापसी कर रही हैं।

दोनों खिलाड़ी रयाना मैकडोनाल्ड-गे और इसी वोंग के साथ स्किल्स कॉन्ट्रैक्ट की सूची में शामिल हुई हैं। पहले इस कॉन्ट्रैक्ट को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट के नाम से जाना जाता था।

अनुभवी तेज गेंदबाज केट क्रॉस को नहीं मिली जगह

अनुभवी पेसर केट क्रॉस को इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। क्रॉस ने सितंबर में बताया था कि ECB ने उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी।इस फैसले पर इंग्लैंड महिला टीम की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेयर कॉनर ने कहा कि घरेलू क्रिकेटरों के लिए टीम में चयन का रास्ता हमेशा खुला रहता है। हालांकि, 34 वर्षीय क्रॉस ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

भारत की वर्ल्ड कप सफलता से मिली प्रेरणा

क्लेयर कॉनर ने कहा कि इस बार की कॉन्ट्रैक्ट सूची में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन इंग्लैंड की भविष्य की योजनाओं को मजबूत बनाता है। टीम का लक्ष्य 2026 महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने पर केंद्रित है, जिसका फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा।उन्होंने कहा कि भारत को अपने घरेलू मैदान पर महिला वर्ल्ड कप जीतते देखकर इंग्लैंड टीम को नई प्रेरणा मिली है और वे भी अगले साल बड़े मंच पर उसी सफलता को दोहराना चाहते हैं।

मौजूदा दो वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट वाली खिलाड़ी

  • लॉरेन बेल

  • चार्ली डीन

  • सोफी एक्लेस्टोन

  • हीथर नाइट

  • एमी जोन्स

  • नैट साइवर-ब्रंट

  • डैनी वायट-हॉज

Tags