लॉर्ड्स में इंग्लैंड की शानदार वापसी, भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज़ बराबर की

England's spectacular comeback at Lord's, beat India by 8 wickets to level the series

 
Wjjwwj

पहले वनडे में हार झेलने के बाद इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए भारत को 8 विकेट से मात दी और तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी।

 

 

बारिश के चलते मुकाबले को 29 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। गीली पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए और निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन ही बना सके।

जवाब में इंग्लैंड लक्ष्य की ओर बढ़ ही रहा था कि एक बार फिर बारिश ने खलल डाला। इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सिर्फ 21 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की पारी पर एक नज़र

ओपनर टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने इंग्लैंड को तेज़ और ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले 10 ओवर में 54 रनों की साझेदारी हुई। ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। उन्हें स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा।
एमी जोन्स ने एक छोर संभाले रखा और 46 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके साथ सोफिया डंकले (9 रन) और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (21 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। साइवर-ब्रंट को युवा गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने बोल्ड किया।
भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ को एक-एक सफलता मिली, लेकिन अन्य गेंदबाज़ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।

भारतीय पारी का हाल

टीम इंडिया की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने सबसे ज़्यादा 42 रन बनाए, जिसमें 5 आकर्षक चौके शामिल थे। दीप्ति शर्मा ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन मध्यक्रम की असफलता के चलते टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असमर्थ रही।
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी एक बार फिर शानदार रही। बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट चटकाए और विरोधी बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। एमा अर्लोट और लिन्से स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि चार्ली डीन को एक सफलता मिली।

Tags