German Open 2024: जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची Treesa Jolly और Gayatri Gopichand की भारतीय जोड़ी

Gayatri gopichand
 German Open 2024: राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रॉन्ज मैडल विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद नें गुरुवार को मुलहेम में जर्मन ओपन 2024 बैडमिंटन महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।

बैडमिंटन रैंकिंग में 23वें स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने 16वें राउंड में दुनिया की 141वें नंबर की अपनी प्रतिद्वंद्वी चेकिया की सोना होरिनकोवा और कतेरीना जुजाकोवा की जोड़ी को 21-10, 21-11 से हरा दिया। जिनको हराने में भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ 28 मिनट का समय लगा।

दोनों गेमों की शुरूआत में ट्रीसा और गायत्री को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी के दमदार प्रदर्शन दिखाया और अंत में इस मैच को एकतरफा बना दिया। जिसके बैद उन्होंने मैच को अपने नाम किया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, जिन्होंने बुसान में 2024 बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम को ऐतिहासिक गोल्ड मैडल जीतने में अभिन्न भूमिका निभाई थी। वे अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूएसए की फ्रांसेस्का कॉर्बेट-एलिसन ली और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की ली यी जिंग-लुओ जू मिन के बीच मैच के विजेता से भिड़ेंगी।

ट्रीसा और गायत्री की जोड़ी जर्मन ओपन (एक बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 इवेंट) में एकमात्र भारतीय चुनौती है। क्योंकि इनके अलावा बाकी के भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट मे हार कर बाहर हो चुके हैं। अब ये खिलाड़ी ही भारत की एकमात्र उम्मीद हैं। जो कि इस टूर्नामेंट में भारत को मैडल जिताने की क्षमता रखते हैं।

German Open 2024: What is the rank of Tressa Jolly?

गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की जोड़ी बैडमिंटन में भारत की नंबर 1 महिला युगल जोड़ी है। वहीं विश्व स्तर पर देखा जाए तो इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी विश्व में 19वें स्थान पर हैं। जो कि भारत के लिए गर्व की बात है।

इससे पिछले दिन में आकर्षी कश्यप और सतीश कुमार करुणाकरण महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर के में मैच हार गए। जिसके कारण वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

दुनिया के 43वें नंबर की खिलाड़ी कश्यप राउंड 16 में डेनमार्क की 22वीं रैंक वाली मिया ब्लिचफेल्ट से 21-13, 21-14 से हार गई थीं। पुरुष एकल में रैंकिंग में 50वें स्थान पर मौजूद करुणाकरण को दुनिया के 42वें नंबर के आयरलैंड के खिलाड़ी न्हाट गुयेन से हार का सामना करना पड़ा। जिन्होंने 21-18, 24-22 से करुणाकरण को हरा दिया था।

जर्मन ओपन 2024 बैडमिंटन कैलेंडर पर छठा टूर्नामेंट है और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए शटलरों को क्वालीफाइंग रैंकिंग अंक प्रदान करता है। जिसके आधार पर ही खिलाड़ी पैरिस ओपन में क्वालिफाई करेंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो पिछले साल 1 मई को शुरू हुई थी जो कि इस साल अप्रैल में खत्म होगी।

Share this story