नागपुर को हराकर गाजीपुर ने जीता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट की ट्रॉफी

Ghazipur won the Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament trophy by defeating Nagpur
hhh
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। इस टूर्नामेंट के पांचवे दिन सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी, करमपुर, गाजीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए

Ghazipur won the Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament trophy by defeating Nagpur

महाराजा सर बी. पी. सिंह कप को अपने नाम किया। इससे पहले, सेमीफाइनल में गाजीपुर की टीम ने पिछले साल की विजेता टीम आईटीबीपी जालंधर को 3-2 से हराया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में गाजीपुर ने नागपुर को 3-1 से पराजित किया और टूर्नामेंट का विजेता बनकर महाराजा सर बी. पी. सिंह कप को अपने कब्जे में किया।

Ghazipur won the Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament trophy by defeating Nagpur

फाइनल मैच के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल आर.के. मोहंता , प्रो. जे.पी. पाण्डेय, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल और ऋषि रंजन पाण्डेय के साथ-साथ न्यू ग्रीन सिटी के CEO अनवार अहमद और वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी सराहना की।

Ghazipur won the Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament trophy by defeating Nagpur

गाजीपुर को विनर कप के साथ 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि नागपुर को रनर कप के साथ 51,000 रुपये की प्राइजमनी प्रदान की गई।बेस्ट स्कोरर का अवार्ड गाजीपुर के जर्सी नंबर 05 नीरज यादव को, मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गाजीपुर के जर्सी नंबर 17 राहुल राजभर को,और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड नागपुर के जर्सी नंबर 01 पीयूष सत्याकर को प्रदान किया गया।

Share this story