लड़कियां और लड़के बनेहॉकी के विजेता , बलबीर सिंह और एलवीएम टीम ने की ट्रॉफी पर किया कब्जा

Girls and Boys became winners of Hockey, Balbir Singh and LVM team captured the trophy
 
Stadium girls and boys became winners of five-a-side hockey, Balbir Singh U/14 and LVM team captured the U/16 trophy
झांसी।श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को सम्पन्न हुई स्व.कैलाश प्रसाद स्मृति फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में चार टीमें विभिन्न आयु वर्ग की विजेता बनी। ध्यानचंद स्टेडियम की लड़कियां बालिका वर्ग और सीनियर वर्ग के लड़के फाइव-ए-साइड हॉकी के विजेता बने,वही U/14 में बलबीर सिंह एकादश और U/16 बालक वर्ग की ट्रॉफी पर एलवीएम हॉकी एकेडमी ने कब्जा किया।

 

विजेता एवं उपविजेता टीमों खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अमित साहू जिला महामंत्री भाजपा झाँसी एवं अध्यक्षता कर रहे  नरोत्तम अग्रवाल महामंत्री, बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। अंडर/14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में बलबीर सिंह एकादश ने कैप्टन रूप सिंह एकादश को  3-2 से हराया।बलबीर सिंह एकादश की ओर से अल्तमस शेख ने तीन गोल किए।अंडर/16 बालक वर्ग में  एल.वी.एम.हॉकी अकादमी बी ने 4-2 गोल से बाजी मारी। एलवीएम की ओर से टीम के कप्तान मानव कुशवाहा ने 3 गोल एवं नैतिक यादव ने एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मानव कुशवाहा को दिया गया।

बालिका वर्ग में ध्यानचंद स्टेडियम ने एल.वी.एम.अकादमी को 1-0 गोल स्कोर से हराया

बालिका वर्ग में ध्यानचंद स्टेडियम ने एल.वी.एम.अकादमी को 1-0 गोल स्कोर से हराया।स्टेडियम टीम की ओर से वैष्णवी कुशवाहा ने एकमात्र गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई एवं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।
सीनियर पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में  ध्यानचंद स्टेडियम ए ने एल.वी. एम. हॉकी अकादमी बी टीम को 3-2 गोल स्कोर से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। स्टेडियम की ओर से हनी कुशवाहा ने 2 गोल एवं विशाल नरवारे ने एक गोल किया। हनी कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। रेफरी की भूमिका मेंSanjay Bharti, Imtiaz Rehman, Lakhanlal, Satishchandra Lala और  Javed Altaf.  जबकि टैक्निकल टेबल पर Suresh Bhargoria, Rishabh Anand Kushwaha और  Rahees Mansuri  रहे।

 पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया

समापन समारोह के अवसर जूनियर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी Shivam Anand और  Saurabh Anand की मां ने स्व. Kailash Kushwaha  धर्मपत्नी को शॉल पहना कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर Rohit Gothankar, Pankaj Jha Councillor Municipal Corporation, J.P. Tiwari, Narendra Goswami "Saggu", Ashok Ojha, Salim Uddin, Sanjay Kushwaha, Hikmat Ullah Khan, Rajesh Bhandaria, Kaushal Kishore, Rajesh Rai, Sunita Tiwari, Sunil Soni, Keshavanand Kushwaha, Devi Singh Devi Singh Kushwaha, P. K. Srivastava, Vijay Khare, S. Bhatnagar आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन Sunil Sharma ने एवं आभार पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया।

Tags