Indoor National Archery Championship 2024 : 15वें इंडोर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप का भव्य समापन

Indoor National Archery Championship 2024 Grand closing ceremony of 15th Indoor National Archery Championship
 
Indoor National Archery Championship 2024 : 15वें इंडोर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप का भव्य समापन
लखनऊ, 30 दिसंबर:सेठ एम.आर. जयपुरिया गोयल कैंपस में आयोजित 15वें नेशनल इंडोर तीरंदाजी चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ प्रदेश सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी द्वारा हुआ एवं दूसरे दिन कार्यक्रम में माननीय एमएलसी श्री अंगद सिंह जी ने उपस्थित होकर अभी प्रतियोगियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कनक, निदेशक, जयपुरिया स्कूल चेन, और विशेष अतिथि श्री महेश गोयल, चेयरमैन, गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 Grand closing ceremony of 15th Indoor National Archery Championship

कार्यक्रम में फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAAI) के महासचिव श्री शुभाष नायर, संयुक्त सचिव श्रीमती ऋतिका नायर, इंडोर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (IFAAUP) के अध्यक्ष श्री रामबाबू द्विवेदी और महासचिव श्रीमती निधि जैन निरंतर उपस्थिति रहकर संपूर्ण आयोजन को व्यवस्थित रखते हुए आए हुए सभी प्रतियोगियों सहित सभी सहयोगीयों का स्वागत अभिनंदन किया इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टीम महाराष्ट्र ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया और पांडिचेरी तीसरे स्थान पर रही।

Indoor National Archery Championship 2024 : 15वें इंडोर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप का भव्य समापन

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियां:

U-7 कैटेगरी: अदित्री (गोल्ड), धृति (सिल्वर)

U-10 कैटेगरी: अलंकृता (गोल्ड), अमितोष (ब्रॉन्ज), सश्मित शेखर (सिल्वर)

U-14 कैटेगरी:

ईश कुमार (मिक्स स्पॉट ब्रॉन्ज)

मनन (इंडियन बो ब्रॉन्ज)

अन्या तोमर (गर्ल्स कंपाउंड बो ब्रॉन्ज)


U-17 कैटेगरी:

रायन (2 गोल्ड)

रौनक (बैंबू ब्रॉन्ज), कुणाल चौधरी (बैंबू सिल्वर), शौर्य (बैंबू ब्रॉन्ज)

आर्चित निगम (बैंबू और वुडन ब्रॉन्ज)

व्यक्तिगत मिक्स स्पॉट सिल्वर: ऋषभ कुमार

टीम इवेंट गोल्ड: ऋषभ कुमार, विवेक कश्यप, रायन

मिक्स स्पॉट ब्रॉन्ज: आद्या सिंह

सिंगल स्पॉट सिल्वर: जानवी रावत

अंशिका सिन्हा (गर्ल्स कंपाउंड बो सिल्वर)


U-19 कैटेगरी:

व्यक्तिगत गोल्ड: दिव्यांश जैन

इंडियन बो सिल्वर: अंश


व्यक्तिगत सिंगल स्पॉट गोल्ड: अजय

टीम इवेंट सिल्वर: नंदिनी पांडे, स्वप्निल सिंह, यशिव चौहान

अन्य खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


कुल नकद पुरस्कार:

 Indoor National Archery Championship 2024 : 15वें इंडोर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप का भव्य समापन

प्रतियोगिता के तहत ₹1,36,000 के नकद पुरस्कार वितरित किए गए। नौ-स्पॉट इवेंट के लिए अलग नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। टीम महाराष्ट्र को ₹1,00,000 की नकद राशि प्रथम पुरस्कार के रूप में दी गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश और सेठ एम.आर. जयपुरिया गोयल कैंपस द्वारा किया गया। इस दौरान दिव्यांश जैन, वज़ीहुद्दीन अंसारी, ऋषभ विवेक, सुशांत यादव, अंश, विपिन, अंशिका, सौरभ, अजय, ईश समेत जयपुरिया स्कूल के कई सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री कनक और विशेष अतिथि श्री महेश गोयल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि तीरंदाजी जैसे खेल युवा पीढ़ी में अनुशासन और समर्पण का विकास करते हैं।

Tags