GGTW v RCBW, Womens Premier League 2025 : गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट से हराया

GGTW v RCBW, Womens Premier League 2025 : Gujarat Giants beat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets
 
GGTW v RCBW, Womens Premier League 2025 :  गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट  से हराया 
Womens Premier League 2025 Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, 1st Match  : महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। पहले खेलते हुए गुजरात ने 5 विकेट पर 201 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद भी आरसीबी ने 9 गेंद रहते इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूरे मैच में गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। 

आरसीबी 200 से ज्यादा का टारगेट चेज करने वाली महिला आईपीएल की पहली टीम बन गई

बल्लेबाजों ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम पर आसानी से रन बनाए। इससे इस मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। चलिए हम आपको 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे बड़े रनचेज का रिकॉर्ड टूट गया है। मुंबई इंडियंस ने 2024 में गुजरात के खिलाफ ही 191 रन बनाकर मैच जीता था। अब आरसीबी 200 से ज्यादा का टारगेट चेज करने वाली महिला आईपीएल की पहली टीम बन गई है।लीग के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 403 रन बनाए। इससे पहले भी रिकॉर्ड इन्हीं दोनों टीमों के नाम था। 2023 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर गुजरात और आरसीबी के मैच में 391 रन बने थे।


कप्तान एश्ले गार्डनर बल्ला भी जमकर बोला

गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर का बल्ला भी जमकर बोला।  उन्होंने 37 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर ने 8 छक्के मारे। इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली।रिचा घोष ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल की बैटिंग की। 


।उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। यह महिला प्रीमियर लीग इतिहास की चौथी सबसे तेज फिफ्टी है। वह 27 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहीं। रिचा ने छक्का मारकर मैच फिनिश किया।गुजरात के लिए गार्डनर और डॉटिन ने चौथे विकेट के लिए67 रनों की साझेदारी बनाई। इस दौरान दोनों ने मिलकर सिर्फ 31 गेंदों का सामना किया। इस दौरान टीम का रन रेट 12.96 का रहा। यह गुजरात के लिए लीग की सबसे तेज 50+ रनों की साझेदारी है।

Tags